Advertisment

Graas in Rain: कैसे खाली जमीन पर उग जाती हैं हरी घास ? जानिए इसका वैज्ञानिक कारण

क्या आपने इसके पीछे के वैज्ञानिक कारण के बारे में सोचा है आखिर बारिश के पानी से कैसे आती है। क्या बारिश की बूंदों में कोई जादू होता है जो घास को पनपने में मदद करता है।

author-image
Bansal News
Graas in Rain: कैसे खाली जमीन पर उग जाती हैं हरी घास ? जानिए इसका वैज्ञानिक कारण

Graas in Rain: धुआंधार बारिश का सीजन जहां पर जारी है वहीं पर इस सीजन में पानी गिरने से जमीन में ठंडक मिलने लगती है वहीं पर कभी सूखा नजर आने वाला खाली मैदान भी हरा-भरा घास से सज जाता है। क्या आपने इसके पीछे के वैज्ञानिक कारण के बारे में सोचा है आखिर बारिश के पानी से कैसे आती है। क्या बारिश की बूंदों में कोई जादू होता है जो घास को पनपने में मदद करता है। आइए जानते है इसके बारे में ।

Advertisment

सूखे खेतों में नजर आती है हरी घास 

यहां पर बारिश के होने से सूखा मैदान या खेत हरी खास से भरा-भरा हो जाता है। इसका कारण दरअसल वानस्पतिक प्रसार होता है। यहां पर खेतों में चारों ओर पुराने घास के पौधों के सूखे तने होते हैं. इन सूखे तनों में कलियां होती हैं जो निष्क्रिय अवस्था में होती हैं। यहां पर बारिश के आते ही जल पाकर सूखी घास के तनों पर मौजूद कलियां सक्रिय हो जाती हैं और बढ़कर नई घास के पौधे पैदा करती हैं। इस वजह से बारिश के बाद जमीन पर हरी घास उग आती है जो बारिश के जारी रहने तक हरी-भरी रहती है।

हरा ही क्यों होता है घास का रंग

यहां पर बारिश के होने से घास पहले से ज्यादा हरी नजर आने लगती है। उत्तरी कैरोलिना के ओटो में यूएसडीए फॉरेस्ट सर्विस, एसआरएस, काउएटा हाइड्रोलॉजिकल लेबोरेटरी के एक शोध मृदा वैज्ञानिक जेनिफर नोएप ने इस बात पर स्पष्ट करते हुए कहा कि, ऐसे कई कारण हैं जिनसे बारिश लॉन (घास) को हरा-भरा करने में मदद करती है. मुख्य रूप से इसके दो कारण हैं और दोनों कारणों में नाइट्रोजन शामिल है। इतना ही नहीं, बारिश होने के बाद, आमतौर पर पौधों के लिए मिट्टी में अधिक पानी उपलब्ध होता है. जब पौधे उस पानी को लेते हैं, तो वे मिट्टी में मौजूद कार्बनिक पदार्थों से नाइट्रोजन भी ले रहे होते हैं।

नई जड़ों का होता है उत्पादन

आपको बताते चलें, जैसे-जैसे पौधे बढ़ते हैं, उनकी छोटी जड़ें मर जाती हैं और नई जड़ें बढ़ती हैं जो कभी सड़ भी जाती है। मिट्टी के सूक्ष्मजीव मृत जड़ों को विघटित करने के लिए कार्बन और कुछ नाइट्रोजन का उपयोग करते हैं. जैसे ही ऐसा होता है, नाइट्रोजन का एक हिस्सा एक प्रकार के अपशिष्ट उत्पाद के रूप में वापस मिट्टी में छोड़ दिया जाता है।जड़ें बड़े रासायनिक यौगिकों से बनी होती हैं जिनमें अधिकतर कार्बन लेकिन कुछ नाइट्रोजन भी होती है।

Advertisment

पढ़ें ये भी- 

PUBG Love Story: 5 साल छोटे प्रेमी के प्यार के चक्कर में पाकिस्तानी महिला जेल में, पति ने PM से लगाई गुहार

Ganguly Birthday: गांगुली का ये रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाया कोई खिलाड़ी, ICC टूर्नामेंट में दिखाया था कमाल

Kaam Ki Baat: LIC लाया जीवन उमंग पॉलिसी, इतना करें निवेश और बुढ़ापे में घर बैठे मिलेगा पेंशन

Advertisment

Vande Bharat: एसी चेयर कार, एग्जीक्यूटिव श्रेणी के किराये में इतने फीसदी तक की करेगा कटौती रेलवे, जानें विस्तार से

Vande Bharat: एसी चेयर कार, एग्जीक्यूटिव श्रेणी के किराये में इतने फीसदी तक की करेगा कटौती रेलवे, जानें विस्तार से

rain बारिश monsoon in india gk Grass grass field interesting facts about rain why does grass grow after rain why grass start looking more green after rain भारत में मानसून
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें