हाइलाइट्स
-
RGPV घोटाले में 2 और आरोपियों की गिरफ्तारी
-
अबतक इस मामले में हो चुकीं तीन गिरफ्तारियां
-
ABVP ने आज किया था सीएम आवास का घेराव
राजधानी भोपाल के RGPV Scam में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. RGPV यूनिवर्सिटी के 20 करोड़ के घोटाले मामले से जुड़े दो और आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
राजधानी की गांधीनगर थाना पुलिस ने आरोपी बैंक मैनेजर और दलित संघ के सदस्य को गिरफ्तार किया है. इस मामले में अब तक तीन आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है.
तत्कालीन कुलपति और तत्कालीन रजिस्ट्रार और फायनेंस कंट्रोलर अब भी फरार चल रहे हैं. पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है.
आज ABVP ने किया था सीएम हाउस का घेराव
एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए मुख्यमंत्री मोहन यादव के आवास का भी घेराव किया था. मुख्यमंत्री ने इस मामले में जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन दिया था.
ABVP के कार्यकर्ताओं की मांग है कि घोटाले (RGPV Scam) के मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द की जाए. ABVP ने पुलिस प्रशासन पर मामले में लापरवाही के आरोप भी लगाए हैं.
ABVP कार्यकर्ताओं का कहना है कि राजनीतिक संरक्षण के चलते आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की जा रही हैं.
यह भी पढ़ें: Kendriya Vidyalaya: केवी की हर क्लास में 8-8 सीटें घटीं, प्रवेश के लिए 15 अप्रैल तक होंगे आवेदन
इन इन की हुईं गिरफ्तारियां
बता दें घोटाले (RGPV Scam) की पहली गिरफ्तारी 1 महीने पहले हुई थी. तब पुलिस ने कुमार मयंक को गिरफ्तार किया था. वहीं दलित संघ सदस्य सोहागपुर सुनील कुमार रघुवंशी को 9 करोड़ 50 लाख रुपए खाते से निकालने के लिए गिरफ्तार किया गया है.
इसके साथ ही रामकुमार रघुवंशी तत्कालीन शाखा प्रबंधक पिपरिया को गिरफ्तार भी राशि ट्रांसफर करने के लिए गिरफ्तार किया गया है. दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.
3 आरोपियों के खिलाफ लुकआउट नोटिस
RGPV में हुए 19.48 करोड़ के FD Scam मामले में फरार चल रहे यूनिवर्सिटी के तत्कालीन कुलपति सुनील कुमार, तत्कालीन रजिस्ट्रार राकेश सिंह और वित्त नियंत्रक ऋषिकेश वर्मा के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है.
ये तीनों फरार चल रहे हैं. इन सभी के खिलाफ पुलिस ने 3-3 हजार रुपए का इनाम भी रखा गया है.