/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/GPM-News.webp)
GPM News: शिक्षा विभाग ने 21 शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है। दरअसल, बीईओ (ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर) के इंस्पेक्शन में 12 स्कूलों के 21 शिक्षक ड्यूटी से गायब पाए गए थे।
इन सभी शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है और तीन दिन के भीतर उन्हें अपना जवाब प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है। यह घटना गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के मरवाही ब्लॉक की है।
12 स्कूलों के 21 शिक्षक अनुपस्थित मिले
शनिवार को कई स्कूलों में एक साथ इंस्पेक्शन किया गया, जिसमें 12 स्कूलों के 21 शिक्षक अनुपस्थित मिले। बीईओ दिलीप कुमार पटेल ने इन शिक्षकों को नोटिस जारी करते हुए यह भी स्पष्ट किया है कि उनका यह व्यवहार छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 और शिक्षा के अधिकार अधिनियम 2009 के खिलाफ है। यदि इन शिक्षकों ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया, तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इन शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी
बीईओ द्वारा भेजे गए नोटिस में यह भी कहा गया है कि शनिवार को बच्चों को स्कूल आने की व्यवस्था होती है, और इस दिन विभिन्न गतिविधियों का संचालन होता है। हालांकि, कई शिक्षक इस दिन अपनी ड्यूटी में लापरवाही बरतते हैं। इस पर बीईओ ने शैक्षिक समन्वयकों को निरीक्षण के लिए स्कूलों में भेजा, जिसके परिणामस्वरूप 21 शिक्षक अनुपस्थित पाए गए।
कुल मिलाकर, जिन शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है, उनमें राजकुमार लहरे (मिडिल स्कूल बंशीताल), संतोष प्रजापति (प्राइमरी स्कूल करहनी), दीपक दास कौशिक (प्राइमरी स्कूल लिटिया सरई), समस्त स्टाफ (प्राइमरी स्कूल धनपुर), अंजना जायसवाल (प्राइमरी स्कूल गुल्लीडांड), रामाधार मांझी (प्राइमरी स्कूल भस्कुरा) सहित अन्य शिक्षक शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के भक्त ने बाबा महाकाल को भेंट की चांदी की पालकी: 20 किलो से अधिक वजनी, इतनी बताई जा रही कीमत
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें