हाइलाइट्स
पीएम मोदी की सभा में जाते समय हादसा
सोन नदी पुल पर आए दिन होते हैं हादसे
पुल से नीचे नदी में गिरी बोलेरो कार
CG Son River Accident: छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में आज एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और आठ लोग घायल (CG Son River Accident) हो गए। यह घटना कोटमी चौकी क्षेत्र में सोन नदी पर बने पुल पर हुई। जानकारी के मुताबिक, ये सभी लोग बिलासपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में शामिल होने जा रहे थे।
घटना तब हुई जब एक महिला सोन नदी के पुल पर फूल विसर्जन कर रही थी। इसी दौरान तेज रफ्तार आ रही बोलेरो ने उसे टक्कर मार दी, जिसके बाद गाड़ी नदी में जा गिरी। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और प्रशासन को सूचना दी। जेसीबी की मदद से बोलेरो को बाहर निकाला गया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।
मृतकों और घायलों की पहचान की गई
हादसे में बोलेरो ड्राइवर बाबूलाल चौधरी (30) और पंडरीखार (CG Son River Accident) गांव की रमिताबाई (40) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, पांच लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें बिलासपुर रेफर किया गया है। अन्य घायलों का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है।
ये खबर भी पढ़ें: Maa Durga Baby Girl Hindi Name: Navratri 2025 में Maa Durga के नाम पर रखें, बेटी का नाम, यहां देखें Baby Girl Name List
घायल कार्यकर्ताओं के नाम
राम सकल आयाम (ताराबहरा, पंच)
भुनेश श्रीवास्तव (ताराबहरा)
सुनील साहू (ताराबहरा)
गंभीर रूप से घायल:
राकेश यादव (ताराबहरा)
शिव प्रसाद चेरवा (पूर्व सरपंच, ताराबहरा)
राम प्रसाद सूर्यवंशी (सरपंच, ताराबहरा)
धीरसाई बैरागी (पंच, ताराबहरा)
तीरथ प्रसाद (ताराबहरा)
प्रशासन ने घायलों का जाना हाल
घटना की जानकारी मिलते ही जिला कलेक्टर लीना मंडावी, एसडीएम अमित बेक और एसडीओपी निकिता तिवारी ने अस्पताल (CG Son River Accident) पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना। प्रशासन ने डॉक्टरों को घायलों के इलाज में कोई लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए हैं। साथ ही, पुल पर सुरक्षा उपायों को लेकर जल्द कार्यवाही का भरोसा दिया है।
ये खबर भी पढ़ें: आपदा हो या भूकंप सबसे पहुंचते हैं स्वयंसेवक…नागपुर में स्वयंसेवकों की तारीफ में क्या बोले पीएम मोदी?