Advertisment

जीपीएम से PM की सभा में जाते वक्‍त हादसा: सोन नदी में पुल से नीचे गिरी BJP नेताओं की कार, दो की मौके पर मौत, 8 घायल

author-image
Sanjeet Kumar
CG Son River Accident

CG Son River Accident

हाइलाइट्स 

पीएम मोदी की सभा में जाते समय हादसा 

सोन नदी पुल पर आए दिन होते हैं हादसे 

पुल से नीचे नदी में गिरी बोलेरो कार

CG Son River Accident: छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में आज एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और आठ लोग घायल (CG Son River Accident) हो गए। यह घटना कोटमी चौकी क्षेत्र में सोन नदी पर बने पुल पर हुई। जानकारी के मुताबिक, ये सभी लोग बिलासपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में शामिल होने जा रहे थे।

Advertisment

घटना तब हुई जब एक महिला सोन नदी के पुल पर फूल विसर्जन कर रही थी। इसी दौरान तेज रफ्तार आ रही बोलेरो ने उसे टक्कर मार दी, जिसके बाद गाड़ी नदी में जा गिरी। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और प्रशासन को सूचना दी। जेसीबी की मदद से बोलेरो को बाहर निकाला गया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।

मृतकों और घायलों की पहचान की गई

CG Accident

हादसे में बोलेरो ड्राइवर बाबूलाल चौधरी (30) और पंडरीखार (CG Son River Accident) गांव की रमिताबाई (40) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, पांच लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें बिलासपुर रेफर किया गया है। अन्य घायलों का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है।

ये खबर भी पढ़ें: Maa Durga Baby Girl Hindi Name: Navratri 2025 में Maa Durga के नाम पर रखें, बेटी का नाम, यहां देखें Baby Girl Name List

Advertisment

घायल कार्यकर्ताओं के नाम

राम सकल आयाम (ताराबहरा, पंच)

भुनेश श्रीवास्तव (ताराबहरा)

सुनील साहू (ताराबहरा)

गंभीर रूप से घायल:

राकेश यादव (ताराबहरा)

शिव प्रसाद चेरवा (पूर्व सरपंच, ताराबहरा)

राम प्रसाद सूर्यवंशी (सरपंच, ताराबहरा)

धीरसाई बैरागी (पंच, ताराबहरा)

तीरथ प्रसाद (ताराबहरा)

Chhattisgarh Accident

प्रशासन ने घायलों का जाना हाल

घटना की जानकारी मिलते ही जिला कलेक्टर लीना मंडावी, एसडीएम अमित बेक और एसडीओपी निकिता तिवारी ने अस्पताल (CG Son River Accident)  पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना। प्रशासन ने डॉक्टरों को घायलों के इलाज में कोई लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए हैं। साथ ही, पुल पर सुरक्षा उपायों को लेकर जल्द कार्यवाही का भरोसा दिया है।

ये खबर भी पढ़ें: आपदा हो या भूकंप सबसे पहुंचते हैं स्वयंसेवक…नागपुर में स्वयंसेवकों की तारीफ में क्या बोले पीएम मोदी?

Son River PM Modi Rally PM Modi Bilaspur CG GPM PM Modi live bilaspur chhattisgarh son river accident cg son river accident
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें