Advertisment

#GPay: क्या आप भी Google Pay से है परेशान ? आखिर क्यों यूजर्स कर रहे ट्वीटर पर ट्रेंड, जानें क्या है इसका माजरा

author-image
Bansal News
#GPay: क्या आप भी Google Pay से है परेशान ? आखिर क्यों यूजर्स कर रहे ट्वीटर पर ट्रेंड, जानें क्या है इसका माजरा

Google Pay: डिजिटल पेमेंट करने लिए यूजर्स के लिए फोन पे (Phone Pay ) के बाद गूगल पे( Google Pay ) का प्रयोग काफी किया जाता है वहीं पर काफी दिनों से यूजर्स को इसे लेकर परेशानी सामने आ रही है जी हां। इसे लेकर ही आज ट्वीटर पर #GPay के साथ ट्वीट कर रहे हैं। यूजर्स का कहना है कि Google Pay अब पूरी तरह से बेकार हो चुका है। दरअसल, गूगल पे मल्टिपल स्क्रैच कार्ड में कैशबैक ऑफर करता है, जिसमें यूजर्स को कैश प्राइज मिलता है और यह यूजर्स के अकाउंट में सीधे पहुंचाया जाता है।

Advertisment

जानिए क्यों हो रहा #GPay ट्रेंड

खबरों की मानें तो, गूगल पे अपने शुरुआती दिनों में यूजर्स को ऑनलाइन UPI पेमेंट करने पर कैशबैक देती थी, लेकिन अब रिवार्ड्स के रूप में अलग-अलग डील्स पर छूट मिलती है। जिसको लेकर यूजर्स नाराज हैं। यूजर्स का कहना है कि पहले एक-दो स्क्रैच कार्ड में ही कैशबैक मिल जाता था, लेकिन अब 10-20 स्क्रैच पर भी यूजर्स को केवल डील्स पर ऑफर दिए जा रहे हैं। यूजर्स पुराने कैशबैक वाले स्क्रैच कार्ड और अभी डील्स वाले स्क्रैच कार्ड को कम्पेयर करते हुए ही स्क्रीनशॉट भी शेयर कर रहे हैं।ट्विटर पर एक अन्य रजत सबाले नाम के यूजर ने पुराने गूगल पे के कैशबैक ऑफर्स और मौजूदा GPay के रिवार्ड्स को कम्पेयर करते हुए स्क्रीनशॉट शेयर किया है। इस ट्वीट से इतना तो साफ समझ आ रहा है कि पहले कंपनी ऑनलाइन पेमेंट करने पर कैशबैक के रूप में कुछ रुपये वापस अकाउंट में डालती थी।

Image

जाने कब बना था जीपे

आपको बताते चलें कि, अमेरिकी टेक कंपनी गूगल ने सितंबर 2017 में इस पेमेंट एप को लॉन्च किया था। हालांकि, तब इस एप का नाम Tez एप था। शुरुआत में कंपनी यूजर्स को पेमेंट करने पर 11 रुपये, 15 रुपये और एप शेयर करने पर 100 रुपये तक जैसे कैशबैक ऑफर करती थी, जिसमें बदलाव किया गया है।

cashback offers Technology News in Hindi Google Pay twitter गूगल Mobile Apps Hindi News Mobile Apps News in Hindi गूगल पे google pay account google pay online google pay wallet Gpay gpay app gpay download gpay india gpay login जीपे ट्विटर ट्रेंड ट्विटर यूजर्स
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें