/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Govt-Employees-News-allowances-of-UP-Police-increased-CM-Yogi-Announcement-Hindi-News.webp)
Govt Employees News: दिवाली से ठीक पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिसकर्मियों को बड़ी सौगात दी है। सीएम योगी ने पुलिस स्मृति दिवस पर कई भत्तों की राशि बढ़ाने का ऐलान किया है।
वर्दी और आवास भत्ते बढ़ाए
सीएम योगी ने पुलिस वर्दी भत्ते में 70 प्रतिशत और पुलिस आवास भत्ते में 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। इसके साथ ही नेशनल-इंटरनेशनल स्पोर्ट्स में शामिल होने वाले खिलाड़ियों की ट्रेनिंग, डाइट और बाकी चीजों में अगले वित्तीय वर्ष में बजट में 10 करोड़ रुपए बढ़ाए जाएंगे। सरकार इन सभी घोषणाओं को पूरी करने के लिए 115 करोड़ रुपए खर्च करेगी।
https://twitter.com/myogiadityanath/status/1848236696758014038
सीएम योगी ने किया कॉर्प्स फंड का ऐलान
https://twitter.com/myogiadityanath/status/1848233296301638013
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बहुमंजिला पुलिस क्वार्टर और प्रशासनिक भवन के रख-रखाव के लिए 1380 करोड़ के कॉर्प्स फंड का ऐलान किया। सीएम ने सबसे पहले पुलिस शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित करके दिवंगत पुलिसकर्मियों को याद किया। उन्होंने कहा कि कर्तव्यों का पालन करते हुए अपनी जान न्योछावर करने वाले पुलिसकर्मियों और केंद्रीय अर्धसैनिकबलों के 115 जवानों के आश्रितों को 36 करोड़ 20 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी गई है।
कई पुलिसकर्मियों को मिले मेडल
सीएम योगी ने कहा कि जिलों में तैनात पुलिस जवानों की सुख-सुविधा के लिए 3 करोड़ 50 लाख रुपए, कल्याण के लिए 4 करोड़ रुपए, कार्यरत और सेवानिवृत पुलिसकर्मियों और उनके आश्रितों के चिकित्सा प्रतिपूर्ति संबंधी 266 दावों के निस्तारण के लिए 30 लाख 56 हजार रुपए की राशि दी गई। सीएम ने ये भी कहा कि गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रपति ने विशिष्ट सेवाओं के लिए 4 औरह सराहनीय सेवाओं के लिए 110 अधिकारियों और कर्मचारियों को पुलिस पदक दिए गए हैं।
1 लाख 41 हजार से ज्यादा कर्मचारियों को प्रमोशन
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश में 2017 के बाद पुलिस विभाग के अलग-अलग पदों पर 1 लाख 54 हजार से ज्यादा भर्तियां की गई हैं। इसमें 22 हजार से ज्यादा महिला कर्मचारी शामिल हैं। अलग-अलग राजपत्रित पदों पर 1 लाख 41 हजार से ज्यादा कर्मचारियों को प्रमोशन दिया गया है। Govt Employees News
ये खबर भी पढ़ें:दिवाली करीब आते ही 80,000 के पास पहुंचा सोना, जानें आपके शहर में क्या हैं सोने के दाम?
60 हजार पुलिसकर्मियों की भर्ती जारी
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि वर्तमान में 60 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती प्रक्रिया जारी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में शांति और कानून स्थापित करने के लिए पिछले 7 सालों से 17 जवान अप्रतिम शौर्य का प्रदर्शन करते हुए वीरगति को प्राप्त हुए और 1618 पुलिसकर्मी घायल हुए। सीएम ने कहा कि कई सालों के बाद वर्दी और आवास भत्ता बढ़ाया गया है। खेल निधि में भी बढ़ोतरी की गई है।
ये खबर भी पढ़ें: CNG Price Hike: सीएनजी की कीमतों में होगी 4 से 6 रुपए की बढ़ोतरी! इस वजह से बढ़ सकते हैं दाम!
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें