हाइलाइट्स
-
अगस्त में लॉन्ग वीकेंड
-
सरकारी कर्मचारियों के लिए मौका
-
1 दिन की छुट्टी में 4 दिन का वीकेंड
Govt Employees August Holiday: अगस्त का महीना सरकारी कर्मचारियों के लिए छुट्टियों का सुनहरा मौका लेकर आया है। अगस्त में एक लंबा वीकेंड पड़ रहा है। अगर सरकारी कर्मचारी सिर्फ एक दिन की छुट्टी ले लें तो उन्हें 4 दिन का वीकेंड मिल जाएगा।
कैसे मिलेगा 4 दिन का वीकेंड
15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस की छुट्टी है। शनिवार 16 अगस्त को जन्माष्टमी का अवकाश है। 17 अगस्त को रविवार है। अगर सरकारी कर्मचारी 14 अगस्त की छुट्टी ले लें तो उन्हें एक साथ 4 दिन का लॉन्ग वीकेंड मिल जाएगा।
14 अगस्त – एक दिन की छुट्टी लीजिए।
15 अगस्त – स्वतंत्रता दिवस
16 अगस्त – जन्माष्टमी
17 अगस्त – रविवार
4 दिन के लॉन्ग वीकेंड में प्लान कर सकते हैं ट्रिप
अगर आप 14 अगस्त की छुट्टी लेकर लॉन्ग वीकेंड इंजॉय करने का सोच रहे हैं तो आप एक ट्रिप प्लान कर सकते हैं।
देहरादून
बारिश के मौसम में पहाड़ों पर जाना थोड़ा रिस्की हो सकता है, लेकिन मैदानी इलाकों में जा सकते हैं। देहरादून में सहस्त्रधारा और रॉबर्स केव की सैर बेहतर विकल्प है। यहां की ठंडी हवा और हरियाली मन को आनंद से भर देती है।
उदयपुर
अगस्त के महीने में उदयपुर जाना एक बेहतरीन एक्सपीरियंस हो सकता है। मानसून में उदयपुर की ठंडी हवा और हरियाली मन को सुकून देती है। लेक पिचोला, सिटी पैलेस और मानसून पैलेस जैसी जगहें घूमना में आपको आनंद आएगा। रात में होने वाला कल्चरल शो देखकर राजस्थान की संस्कृति का आनंद ले सकते हैं।
ऋषिकेश
गंगा आरती और नैचुरल ब्यूटी के लिए मशहूर ऋषिकेश लॉन्ग वीकेंड एंजॉय करने के लिए अच्छी जगह है। गंगा घाट पर बैठकर शांति और आध्यात्मिक आनंद मिलता है। आप एक अच्छे रिजॉर्ट में रुककर आराम भी कर सकते हैं।
जैसलमेर
अगर आपको एडवेंचर पसंद है तो जैसलमेर भी जा सकते हैं। 4 दिन का वीकेंड जैसलमेर की यात्रा के लिए काफी होगा। सुनहरे रेगिस्तान की रेत पर ऊंट की सवारी, सफारी और कैंपिंग का अलग मजा होता है। जैसलमेर में कैंपिंग की रातें यादगार होती हैं। ये पहाड़ों की कैंपिंग से भी ज्यादा रोमांचक होती हैं।