Advertisment

इस वजह से टूटा था गोविंदा-कृष्णा का रिश्ता: गोविंदा ने द कपिल शर्मा शो में किया खुलासा, मामी ने किया था भांजे का सपोर्ट!

Govinda-Krishna Controversy: गोविंदा ने भी परिवार (Govinda-Krishna Controversy) में चल रहीं अनबन के बारे में बात की। बता दें कि, हाल ही में गोविंदा द ग्रेट इंडियन कपिल शो में पहुंचे। यहां उन्होंने भांजे कृष्णा अभिषेक को गले लगाकर 7 साल की लड़ाई खत्म की।

author-image
Ujjwal Rai
Govinda Krishna

Govinda-Krishna Controversy: एक्टर गोविंदा और उनके भांजे कृष्णा अभिषेक के बीच लंबे समय से परेशानियां (Govinda-Krishna Controversy) चल रही थीं। हालांकि, कुछ दिनों पहले ही सामने आया था कि, अब दोनों के बीच दूरियां खत्म हो गई हैं। इसका खुलासा खुद कृष्णा ने किया था।

Advertisment

अब गोविंदा ने भी परिवार (Govinda-Krishna Controversy) में चल रहीं अनबन के बारे में बात की। बता दें कि, हाल ही में गोविंदा द ग्रेट इंडियन कपिल शो में पहुंचे। यहां उन्होंने भांजे कृष्णा अभिषेक को गले लगाकर 7 साल की लड़ाई खत्म की।

गोविंदा ने बताया कि वो कृष्णा (Govinda-Krishna Controversy) की एक बात से बहुत आहत हुए थे। हालांकि, उनकी पत्नी ने हमेशा भांजे कृष्णा का साथ दिया था।

इस वजह से नाराज थे गोविंदा

एक्टर गोविंदा ने द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) में भांजे के साथ विवाद पर खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि वह कृष्णा और उनके एक्ट में इस्तेमाल किए जा रहे डायलॉग्स से नाराज थे। गोविंदा ने कहा कि- 'मेरी पत्नी सुनीता ने कहा था कि पूरी फिल्म इंडस्ट्री ऐसा करती है। कृष्णा को कुछ मत कहो। वह पैसा कमा रहा है। उसे अपना काम करने दो।'

Advertisment

ये भी पढ़ें...कृष्णा का 7 साल का वनवास खत्म, मामा गोविंदा से हुई सुलह!

जानकारी के मुताबिक, कृष्णा (Govinda-Krishna Controversy) ने रियलिटी शो के एक एपिसोड में कहा था कि मैंने गोविंदा को अपना मामा बना कर रखा है। बताया जा रहा है कि उनकी ये बात गोविंदा को बिल्कुल पसंद नहीं आई थी। इस पर गोविंदा का कहना था कि पैसों के लिए टेलीविजन पर किसी की बेइज्जती नहीं करनी चाहिए। इस पर कृष्णा ने कहा था कि ये बातें उन्होंने बुरी भावना के साथ नहीं कही थीं।

कृष्णा ने मामी से मांगी मांफी

Govinda Krishna

गोविंदा ने कृष्णा (Govinda-Krishna Controversy) से मामी सुनीता से मांफी मांगने को कहा, क्योंकि, वे पूरे परिवार से बहुत प्यार करती हैं। इस दौरान कृष्णा ने बात मानते हुए अपनी मामी से मांफी मांगी।

कश्मीरा के ट्वीट से बढ़ी दूरियां!

उस समय कृष्णा की वाइफ कश्मीरा शाह ने ट्वीट किया था कि कुछ लोग पैसों के लिए नाचते हैं। इस ट्वीट पर सुनीता आहूजा ने कहा था कि ये ट्वीट गोविंदा के खिलाफ किया गया है। इसके बाद गोविंदा और सुनीता ने कृष्णा और कश्मीरा से सभी संबंध खत्म कर लिए थे।

Advertisment

साल 2019 में गोविंदा, उनकी पत्नी सुनीता और बेटी टीना कपिल शर्मा के शो पर पहुंचे थे। इस दौरान कृष्णा शो में नहीं आए थे, क्योंकि सुनीता उनके साथ स्टेज शेयर नहीं करना चाहती थीं।

ऐसे आईं रिश्तों में नजदीकियां

publive-image

द कपिल शर्मा शो में गोविंदा (Govinda-Krishna Controversy) ने बताया कि जब उन्हें गोली लगी थी, तब कृष्णा बहुत रोए थे। दरअसल, शो के दूसरे सेगमेंट के दौरान जब कृष्णा अभिषेक लेग पीस और करोड़पति बनने के बारे में चुटकुले सुना रहे थे, तब गोविंदा ने इस बारे में बताया।

 मेरा 7 साल का वनवास खत्म हो गया

कृष्णा ने कहा कि उनके लिए ये दिन बहुत बड़ा है। कृष्णा (Govinda-Krishna Controversy) ने कहा कि- 'मेरा 7 साल का वनवास आज मामा के साथ स्टेज शेयर करके खत्म हो गया है।'

Advertisment

ये भी पढ़ें...कैंसर से जूझ रहीं हिना की टूटी आस? खुद को किया अल्लाह के हवाले!

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें