Govinda’s Birthday: एक्टर गोविंदा आज 59 के हो गए। आज वो अपना जन्मदिन मना रहा हैं। गोविंदा इंडस्ट्री के एक ऐसे अभिनेता हैं, जिन्हें बड़े पर्दे पर देख फैंस हंसने पर मजबूर हो जाते थे। 90 के दशक में वह जब भी स्क्रीन पर नजर आते लोगों को खूब हंसाते।
आज भी कॉमिक टाइमिंग के मामले में उनका कोई सानी नहीं है। उस दौर में वह बॉलीवुड के तीनों खान को अकेले ही कांटे की टक्कर देते थे।
गोविंद यादगार फिल्में और उनके फेमस डायलॉग
फिल्म- दीवाना मस्ताना
-अबे हटा सावन की घटा, खा, खुजा, बत्ती बुझा के सोजा निंटकले पिनटुकले। मंडी खरेली है आंटी बजा रही है बार-बार घंटी। कुल्ला घुमाके पश्चिम को पलट ले। बहुत हो गया फूटले, वाटले, शना बन क्या?
-ये दुनिया एक बस स्टॉप है और लड़की एक बस। पीछे भागो तो साला छूटती है। वहीं खड़ेरहो सामने से दूसरी आती है।
फिल्म- बड़े मियां छोटे मियां
तुम क्या अपने आप को मुग़ा-ए-आज़म, हम लोग अनाकली समझते हैं बे। कितना नाच रहा है?
फिल्म- नसीब
जितनी तुम्हारी साल भर की कमाई है। उतने रुपये के सर्फ और साबुन से। मेरी हवेली के फर्श धोये जाते हैं।
मोहब्बत का दर्द बड़ा जानलेवा होता है।
भरे सावन में रेगिस्तान लगता है, ये घर मेरा खाली मकान लगता है!
मुझको लम्बी उमर की दुआ ना दो जितनी ग़ुजरी नागावर घुजरी।
मैंने कभी तुम्हारे जिस्म से नहीं, तुम्हारी आत्मा से प्यार किया।
फिल्म- आंदोलन
बहुत कुछ पाने के चक्कर में कभी कभी इंसान सब कुछ खोता है –
फिल्म- स्वर्ग
इस दुनिया में गरीब पैदा होना कोई अपराध नहीं है, कोई पाप नहीं है… लेकिन गरीब मरना सबसे बड़ा अपराध है, सबसे बड़ा पाप है।
फिल्म- कुली नं. 1
दुनिया मेरा घर है, बस स्टैंड मेरा जोड़ है, जब चाहो आ जाना, मेरा नाम राजू है… और प्यार से लोग मुझे बुलाते हैं।
पिता भी थे कलाकार
गोविंदा की निजी जिंदगी की बात करें तो उनके पिता अरुण कुमार अहूजा भी अपने दौर के मशहूर कलाकार थे। उन्होंने 30-40 फिल्मों में काम भी किया था। वहीं, उनकी मां निर्मला देवी शास्त्रीय गायिका थीं, जो फिल्मों में गाना गाती थीं।
1963 हुआ था गोविंदा का जन्म
21 दिसंबर 1963 को मुंबई में जन्मे गोविंदा ने कॉमर्स में ग्रेजुएट होने के बाद कई जगह नौकरी की थी। 80 के दशक में उन्हें एलविन नाम की कंपनी का विज्ञापन मिला और उनकी किस्मत चमक गई। इसके बाद 1986 में उन्होंने ‘इल्जाम’ से बड़े पर्दे पर डेब्यू किया और पहली ही फिल्म से छा गए।
ये भी पढ़ें:
MP News: देर रात IAS मनीष सिंह को कमिश्नर जनसंपर्क पद से हटाया, IAS विवेक पोरवाल को अतिरिक्त प्रभार
MP Weather Update: सर्द हवाओं से पूरे प्रदेश में ठंड का दौर जारी, 21 शहरों में पारा 10 डिग्री नीचे
CG Weather Update: अंबिकापुर में 6.6 डिग्री पहुंचा तापमान, जानें कैसा रहेगा आज प्रदेश का मौसम