Advertisment

जिस बच्ची ने लड़का बन गोविंदा की फिल्म हत्या में मचाई धूम, जाने कहां हुई गुमनाम

Superstar Govinda की फिल्म ‘हत्या’ (Hatya) में राजा का किरदार निभाने वाले चाइड आर्टिस्ट का नाम सुजीता है। इसमें लड़के का किरदार लड़की ने किया।

author-image
Bansal news
जिस बच्ची ने लड़का बन गोविंदा की फिल्म हत्या में मचाई धूम, जाने कहां हुई गुमनाम

नई दिल्ली: भारत में बहुत सारी फिल्में ऐसी बनी हैं, जिसके चाइल्ड आर्टिस्ट ने दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचा है। ऐसी ही एक फिल्म Superstar Govinda की है। नब्बे के दशक की इस फिल्म ‘हत्या’ (Hatya) में राजा का किरदार निभाने वाले चाइड आर्टिस्ट का नाम भी शामिल है।

Advertisment

लेकिन क्या आपको पता है कि लड़के का किरदार निभाने वाली लड़का नहीं बल्कि लड़की थी। जी हां, यह एक्ट्रेस सुजीता हैं, जो बॉक्स ऑफिस पर अपने रोल की वजह से सुपरहिट साबित रहीं।

सुजीता साउथ की फिल्मों में भी कर चुकी हैं काम

हालांकि अब उस अभिनेत्री को पहचानना काफी मुश्किल है। वह दक्षिण भारत की फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। हालंकी सुजीता बॉलीवुड की फिल्मों में बहुत काम ही नजर आई हैं।

बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही Superstar Govinda की फिल्म साल 1988 में आई। फिल्म 'हत्या' में छोटे बच्चे राजा से गोविंदा की मुलाकात होती है।

Advertisment

फिल्म में इस सीन के बाद वो बच्चा गोविंदा की प्राथमिकता बन जाता है। इस फिल्म में गोविंदा और राजा के किरदार पर फैंस की नजरें टिक गई थीं।

महज 5 साल की उम्र में फिल्मों में बनाया पहचान

राजा का किरदार निभाने वाली चाइल्ड आर्टिस्ट सुजीता का आज बॉलीवुड में सक्रिय नहीं है।  हालांकि वह दक्षिण भारतीय फिल्मों में सक्रिय नजर आ रही हैं।

5 साल की उम्र में फिल्मों में पहचान बनाने वाली सुजीता 39 साल की हो गई हैं। वहीं वर्तमान समय में अभिनेत्री सुजीता दक्षिण भारतीय फिल्मों में एक बड़ा नाम हैं।

Advertisment

कर चुकी है ‘पांड्यन स्टोर्स’, ‘वादिनम्मा’, जैसी फिल्में

अभिनेत्री सुजीता ‘पांड्यन स्टोर्स’, ‘वादिनम्मा’, ‘पसिवादी प्रणाम’ जैसी फिल्मों और टेलीविजन  सीरियल्स में भी काम कर चुकी हैं।

गौरतलब है कि 2021 में 'मास्टर' फिल्म के मलयालम वर्जन के लिए मालविका मोहनन के लिए सुजीता ने डब भी किया था।

12 जुलाई, 1983 को केरल के त्रिवेंद्रम में पैदा हुई सुजीता तमिल, तेलुगू, मलयालम और हिंदी फिल्मों के साथ-साथ टेलीविजन सीरियल्स से दक्षिण भारत में अपनी पहचान में बना चुकी हैं।

Advertisment

ये भी पढ़ें:

July 2023 Grah Gochar: जुलाई के पहले हफ्ते में होगा 3 ग्रहों का बदलाव, इन राशियों के आएंगे अच्छे दिन

Green Diamond: अमेरिका की फर्स्ट लेडी को मोदी ने किया ग्रीन डायमंड गिफ्ट, जानिए इसके बारे में सबकुछ

Best Morning Breakfast: सुबह नाश्ते में खाएं ये फूड्स, जल्द आएगा हेल्थ में सुधार

हिंदी समाचार news in hindi bollywood बॉलीवुड Govinda गोविंदा bollywoodsujitha filmbollywood filmsujitha Govinda hatya Govinda hatya film hatya film actress hatya film cast hatyaraja newsbollywood serialsujitha गोविंदा हत्या गोविंदा हत्या फिल्म फिल्म सुजीता फिल्मबॉलीवुड बॉलीवुड सुजीता समाचारबॉलीवुड सीरियल सुजीता हत्या फिल्म अभिनेत्री हत्या फिल्म कास्ट हत्याराजा
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें