Advertisment

govind singh on shivraj: नेता प्रतिपक्ष बनते ही गोविंद सिंह ने लगाय टॉप गेयर,सरकार पर जमकर बरसे

नेता प्रतिपक्ष ने बिहार चुनाव के पहले मोहन भागवत के बयान का हवाला देते हुए कहा कि उन्होंने कहा था आरक्षण खत्म कर देना चाहिए। लेकिन वहां पर जनता ने उनकी सफाई कर दी अगर इनका बस चले तो या आरक्षण जल्द खत्म कर दें ।

author-image
Bansal News
govind singh on shivraj: नेता प्रतिपक्ष बनते ही गोविंद सिंह ने लगाय टॉप गेयर,सरकार पर जमकर बरसे

bhopal: मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह का बड़ा बयान सामने आया है।उन्होंने कहा कि आर एस एस और भाजपा की नीतियां कुछ ऐसी है जिससे धर्म के नाम पर भाईचारे में विरोध हो। वहीं स्टार्ट अप इंडिया की बैठक को लेकर कहते हुए नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि शिवराज जी बताएं कि क्या अब तक देश बंद था क्या? बंद से क्यों अब चाबी भरकर चालू कर दिया है।govind singh on shivraj

Advertisment

फीस से घूमते हैं विदेश

वहीं मुख्यमंत्री के विदेश दौरे को लेकर उन्होंने तीखा प्रहार  करते हुए कहा कि जो उन्होंने बेरोजगारों से फीस वसूली के नाम पर करोड़ों रुपया इकट्ठा किया है उसी से विदेश यात्रा कर रहे हैं। दिग्विजय सिंह के समय किसी से कोई फीस नहीं ली जाती थी यह सब पैसा कहां है इसका हिसाब देना चाहिए और किसके समझ में यह पैसा खर्च हुआ है। मुझे तो पूरा यकीन है इन पैसे से विदेश यात्रा होती हैं ।govind singh on shivraj

मोहन भागवत पर निशाना
नेता प्रतिपक्ष ने बिहार चुनाव के पहले मोहन भागवत के बयान का हवाला देते हुए कहा कि उन्होंने कहा था आरक्षण खत्म कर देना चाहिए। लेकिन वहां पर जनता ने उनकी सफाई कर दी अगर इनका बस चले तो या आरक्षण जल्द खत्म कर दें ।govind singh on shivraj

हम जीतेंगे 2023 का चुनाव

2023 के विधानसभा चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि भारी बहुमत से कांग्रेस की सरकार बन रही है।govind singh on shivraj

Advertisment
Advertisment
चैनल से जुड़ें