Advertisment

पांच राज्यों के राज्यपाल बदले: पूर्व गृह सचिव अजय भल्ला को मणिपुर की कमान, आरिफ मोहम्मद खान का बिहार तबादला

Governors Change: केंद्र सरकार ने पांच राज्यों के राज्यपाल बदल दिए हैं, पूर्व गृह सचिव अजय भल्ला को मणिपुर की कमान, आरिफ मोहम्मद खान का बिहार तबादला किया गया

author-image
BP Shrivastava
Governors Change

Governors Change: केंद्र सरकार ने मंगलवार, 24 दिसंबर को 3 राज्यों में नए राज्यपाल नियुक्ति किए, जबकि दो राज्यों में गवर्नरों को इधर से उधर किया है। पूर्व गृह सचिव अजय कुमार भल्ला को मणिपुर का राज्यपाल और पूर्व सेना प्रमुख वीके सिंह को मिजोरम का नया गवर्नर बनाया गया है। इसके अलावा डॉ. हरि बाबू कंभमपति को ओडिशा का गवर्नर नियुक्त किया है।

Advertisment

आरिफ मोहम्मद खान को बिहार भेजा

उधर, बिहार और केरल के राज्यपालों की अदल-बदली की गई। केरल के मौजूदा राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को बिहार का और बिहार के मौजूदा राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर को केरल भेजा गया है।

पूर्व गृह सचिव हैं मणिपुर के नए गवर्नर अजय कुमार भल्ला

publive-image

अजय कुमार भल्ला मोदी सरकार के भरोसे वाले अधिकारी रह हैं। गृह सचिव रहते केंद्र सरकार ने 4 बार उनका सेवा विस्तार किया था। अजय कुमार को लंबा प्रशासनिक अनुभव है। उनकी मणिपुर में नियुक्ति इस नजरिए से भी खास समझी जा सकती है है कि मणिपुर में मई 2023 में शुरू हुई जातीय हिंसा अब भी जारी है।

मणिपुर हिंसा को 600 दिन पूरे हो चुके हैं। इस दौरान अब तक 237 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। 1500 से ज्यादा लोग जख्मी हुए, 60 हजार लोग घर छोड़कर राहत शिविरों में रह रहे हैं। अब तक 11 हजार FIR दर्ज की गईं हैं और 500 लोगों को अरेस्ट किया गया है। पूरे राज्य में सेंट्रल आर्म्ड फोर्सेज की 288 कंपनियों में करीब 40 हजार जवान तैनात हैं।

Advertisment

जनरल वीके सिंह, दो बार केंद्र में मंत्री भी रहे

publive-image

जनरल (रिटायर्ड) वीके सिंह ऐसे पहले आर्मी चीफ हुए, जिन्होंने कमांडो की ट्रेनिंग ले रखी है। वीके सिंह आजाद हिंदुस्तान के 26वें आर्मी चीफ रहे हैं। जनरल के पिता आर्मी में ही कर्नल और दादा जूनियर कमीशंड ऑफिसर थे।

16 दिसंबर 1971 के भारत-पाकिस्तान वॉर में वीके सिंह भी शामिल हुए थे। सिंह को ऑपरेशन पवन के दौरान उनकी विशिष्ट सेवा के लिए परम विशिष्ट सेवा मेडल (PVSM), अति विशिष्ट सेवा मेडल (AVSM) और युद्ध सेवा मेडल से नवाजा जा चुका है।

वीके सिंह, मोदी सरकार में दो बार 2014-19 तक विदेश राज्य मंत्री रहे। दूसरी बार 2019-24 तक नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रहे।

Advertisment

केरल गवर्नर रहते हुए आरिफ मोहम्मद खान राज्य सरकार के निशाने पर रहे

publive-image

केरल का राज्यपाल रहने के दौरान आरिफ मोहम्मद काफी चर्चा में रहे। केरल सीएम ​​​​​पिनाराई ​विजयन ने उन पर आरोप लगाया था कि वे उनके कई बिलों को पास नहीं कर रहे, जबकि इन बिलों को विधानसभा पास कर चुकी है। विजयन, आरिफ मोहम्मद के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट भी गए थे। कोर्ट ने 20 नवंबर 2023 को गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान के ऑफिस को नोटिस दिया था।

ऐसे ही आरिफ मोहम्मद ने आरोप लगाया था कि केरल राज्य में तस्करी करने वालों को CM ऑफिस से संरक्षण मिल रहा है। इसके साथ ही उन्होंने कहा था- मुझ पर मुख्यमंत्री आरोप लगा रहे हैं कि मैं विश्वविद्यालय के पदों पर RSS के लोगों की भर्ती करना चाहता हूं। अगर एक भी ऐसा उदाहरण मिलता है तो मैं इस्तीफा दे दूंगा।

आंध्र यूनिवर्सिटी में एसोसिएट प्रोफेसर रहे हैं डॉ. हरि बाबू

publive-image

डॉ. हरि बाबू कंभमपति आंध्र यूनिवर्सिटी में एसोसिएट प्रोफेसर रहे हैं। 1993 में वॉलेंटरी रिटायरमेंट लेकर वे राजनीति में पूरी तरह सक्रिय हुए थे। 2014 में विशाखापट्टनम लोकसभा सीट से सांसद रहे हैं।

Advertisment

ये भी पढ़ें: मनु भाकर खेल रत्न के लिए शॉर्टलिस्ट नहीं किए जाने से बवाल: अब शूटर सामने आई, बोलीं- मुझ से नॉमिनेशन में हुई गलती

राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर संघ से जुड़े बीजेपी नेता

publive-image

राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर शुरुआत में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से जुड़े रहे। इसके बाद वे बीजेपी में शामिल हुए। वे गोवा भाजपा के महासचिव और दक्षिण गोवा के अध्यक्ष भी रहे हैं। 2014 में जब गोवा सीएम मनोहर पर्रिकर को रक्षा मंत्री बनाया गया था, तब सीएम पद के लिए आर्लेकर का नाम खूब चला था। लेकिन उनकी जगह लक्ष्मीकांत पारसेकर को नया सीएम चुना गया था।

ये भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में आर्मी वैन खाई में गिरी: मराठा रेजिमेंट के 18 जवान सवार थे, 5 जवानों की गई जान, 10 घायल

Governor Raghubar Das droupadi murmu VK Singh arif mohammad khan Five Governors Changed
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें