Advertisment

Russia-Ukraine War: यूक्रेन में फंसे भारतीयों की सुरक्षा पर सरकार का जवाब

Russia-Ukraine War: यूक्रेन में फंसे भारतीयों की सुरक्षा पर सरकार का जवाब governments-response-on-the-safety-of-indians-trapped-in-ukraine

author-image
Bansal Desk
Russia-Ukraine War: यूक्रेन में फंसे भारतीयों की सुरक्षा पर सरकार का जवाब

नई दिल्ली। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन द्वारा यूक्रेन के खिलाफ सैन्य अभियान शुरू करने के कारण बड़े संघर्ष के खतरे की आशंका के बीच भारत इस पूर्वी यूरोप के देश से अपने नागरिकों खासकर छात्रों की सहायता के उपायों पर ध्यान केंद्रित किये हुए है ।

Advertisment

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि भारत, यूक्रेन में ‘तेजी से बदलती’ स्थिति पर करीबी नजर रखे हुए हैं और इस बात पर ध्यान केंद्रित किये हुए है कि किस प्रकार से भारतीयों की मदद की जा सकती है। उन्होंने कहा, ‘‘ हम तेजी से बदल रहे हालात पर करीब से नजर रख रहे हैं । हमारा पूरा ध्यान भारतीय नागरिकों ,खासतौर पर छात्रों की रक्षा और सुरक्षा पर केन्द्रित है । ’’ सूत्रों ने बताया कि कुछ दिन पहले विदेश मंत्रालय द्वारा स्थापित नियंत्रण कक्ष का विस्तार किया जा रहा है और इसे 24 घंटे काम करने के आधार पर परिचालित किया जा रहा है। भारतीय दूतावास के कर्मचारियों सहित भारतीयों को वापस लाने के लिये विशेष विमान भेजने की संभावना नहीं है क्योंकि यूक्रेन का वायु क्षेत्र बंद कर दिया गया है।

सूत्रों ने बताया, ‘‘ सरकार वहां भारतीयों की मदद के रास्तों पर ध्यान केंद्रित किये हुए है। ’’ इस विषय पर कई स्तर पर बैठकें हो रही हैं । अनुमान के मुताबिक, यूक्रेन में अभी 15 हजार भारतीय हैं । यूक्रेन में स्थिति उस समय काफी खराब हो गई जब रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने यूक्रेन के खिलाफ सैन्य अभियान की घोषणा कर दी । इसके कारण दोनों देशों के बीच पूर्ण सैन्य संघर्ष की संभावना को लेकर चिंताएं उत्पन्न हो गई हैं । वहीं,यूक्रेन के राष्ट्रपति ब्लोदीमिर जेलेनस्की ने कहा कि इस हमले से यूरोप में बड़ा युद्ध शुरू हो सकता है।

india india today latest updates india today latest news updates russia ukraine conflict russia ukraine tensions Russia-Ukraine Crisis india at unsc meet on russia-ukraine crisis india's stand on russia-ukraine crisis indian vlogger in russia indians in ukraine indians students in ukraine russia-ukraine conflict latest news updates russian troops in ukraine united states on russia-ukraine conflict what is india's stand on russia-ukraine crisis
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें