Advertisment

JEE Main 2023: IIT, NIT में एडमिशन लेने वालों का लिए सरकार का तोहफा, टॉप 20 पर्सेंटाइल छात्रों को मिलेगी ये सुविधा

JEE Main 2023: IIT, NIT में एडमिशन लेने वालों का लिए सरकार का तोहफा, टॉप 20 पर्सेंटाइल छात्रों को मिलेगी ये सुविधा JEE Main 2023: Government's gift for those seeking admission in IIT, NIT, top 20 percentile students will get this facility

author-image
Bansal News
JEE Main 2023: IIT, NIT में एडमिशन लेने वालों का लिए सरकार का तोहफा, टॉप 20 पर्सेंटाइल छात्रों को मिलेगी ये सुविधा

JEE Main 2023: शिक्षा मंत्रालय ने छात्रों को बड़ी राहत दी है। नए नियम के अनुसार, प्रत्येक शिक्षा बोर्ड के टॉप 20 पर्सेंटाइल छात्र अब आईआईटी और एनआईटी में प्रवेश पाने के पात्र होंगे और जेईई एडवांस के लिए उपस्थित होंगे। भले ही उन्होंने 12वीं कक्षा में 75 प्रतिशत अंक हासिल नहीं किए हों या नहीं। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के सूत्रों ने यह जानकारी दी है।

Advertisment

बता दें कि यह निर्णय भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान ( IIT) और राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (NIT) में प्रवेश पाने के इच्छुक छात्रों के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई)-एडवांस्डJEE (Main- Advanced) को लेकर पात्रता मानदंड में ढील देने के लिए लगातार हो रही मांगों के बाद आया है। गौरतलब है कि जेईई-एडवांस्ड में बैठने के लिए संबंधित शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित 12वीं कक्षा की परीक्षा में कुल मिलाकर कम से कम 75 प्रतिशत अंकों की आवश्यकता होती है। इसलिए, टॉप 20 पर्सेंटाइल मानदंड उन उम्मीदवारों की मदद करेगा जिनके प्राप्तांक कक्षा 12वीं बोर्ड में कुल 75 प्रतिशत से कम हैं।

मिलेगी बड़ी राहत

सूत्रों ने बताया, ‘‘20 पर्सेंटाइल मानदंड से उन उम्मीदवारों को मदद मिलेगी, जिन्होंने 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में कुल 75 प्रतिशत से कम अंक हासिल किए होंगे। विभिन्न राज्यों के बोर्ड में टॉप 20 पर्सेंटाइल उम्मीदवारों में से कई 75 प्रतिशत अंक या 350 से कम अंक लाते हैं। मंत्रालय ने फैसला किया है कि अगर कोई छात्र शीर्ष 20 पर्सेंटाइल में शामिल है, तो वह जेईई एडवांस्ड के पात्र है।’’  NTA इस संबंध में जल्द अधिसूचना जारी कर सकता है।  अंत में बताते चलें कि जेईई-मेन के पहले अटेम्पट के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 12 जनवरी को समाप्त होगा। जबकि परीक्षा 24 से 31 जनवरी के बीच आयोजित की जाएगी।

JEE main Education Hindi News Education News in Hindi IIT JEE Main 2023 nits
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें