/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Raipur-Chattisgarh-News-2.jpg)
Raipur News: छत्तीसगढ़ के कई क्षेत्रों में अवैध कब्जों पर बुलडोजर चला है.जिसके बाद अब प्रदेश की सियासत गर्म हो गई है.
एक तरफ कांग्रेस इसे अदृश्य शक्ति का आदेश बताकर बीजेपी पर तंज कस रही है.
तो दूसरी ओर महापौर के तंज पर बीजेपी ने भी चुटकी लेते हुए कहा की महापौर को बेबस और लाचार बताते हुए अपनी अक्षमता को अदृश्य शक्ति बता रहे हैं.
संबंधित खबर:
MP News: रायसेन में फॉरेस्ट टीम पर हमला, अवैध रास्ते बंद करवा रहे डिप्टी रेंजर गंभीर घायल
इन इलाकों में चले बुलडोज़र
छत्तीसगढ़(Raipur News) में सरकार बदलते ही अवैध कब्जाधारियों की शामत आ गई है. उत्तरप्रदेश और मध्यप्रदेश के बाद अब छत्तीसगढ़ में बीजेपी के सत्ता में आते ही बुलडोजर की एंट्री हो चुकी है.
छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर में प्रशासन ने अवैध चखना सेंटर्स और कब्जा करके बनाई गई दुकानों ठेलों पर बुलडोजर चला है.राजधानी रायपुर में भी बुलडोजर कार्रवाई हुई है.
जिसमें सालेम स्कूल, मोतीबाग चौपाटी,जीई रोड,विधानसभा रोड,साइंस कॉलेज, बकरा मार्केट,अनुपम गार्डन,भारतमाता चौक समेत अशोक नगर के पास मौजूद अवैध दुकानों और ठेलों को हटाया गया है.
Bilaspur Crime News: बिलासपुर में गैस रिफिलिंग का अवैध कारोबार, हो सकता है खंडवा जैसा अग्निकांड
अदृश्य शक्ति ने चलाया बुलडोज़र
शहर के महापौर एजाज ढेबर निजी कार्यक्रम में बिजी थे. तब शहर के एक हिस्से में अतिक्रमण पर बुलोडजर चला दिया गया.
जिसके बाद महापौर का आरोप है कि किसी अदृश्य शक्ति के निर्देश पर ये बुलडोजर दौड़ा है. महापौर ने कहा कि वो पता करने की कोशिश कर रहे हैं कि वो अदृश्य शक्ति कौन है?
शहर में अतिक्रमण पर हुए एक्शन के बाद महापौर भी एक्शन में आ गये हैं. महापौर ने कहा कि बिना इजाजत कैसे बुलडोजर दौड़ा इसकी जानकारी जुटाई जा रही है.
फिलहाल महापौर के आदेश पर शहर में अतिक्रमण के खिलाफ चल रहे बुलडोजर को रोक दिया गया है.
बीजेपी की दलील है कि जो एक्शन लिया गया है वो उस निर्माण और दुकान पर लिया गया है जो अवैध तरीके से लगाए और बनाए गए थे.
नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष ने किया पलटवार
वही महापौर के इस बयान के बाद नगर निगम(Raipur News) नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे का बयान भी सामने आया.
मीनल चौबे ने कहा कि "महापौर को चिंतन करना चाहिए... चार सालों तक एजाज ढेबर ने किया क्या किया.अदृश्य शक्ति जैसी कोई चीज नहीं होती.
आज तक हमने किसी भी अदृश्य शक्ति का प्रभाव नहीं देखा है.महापौर अपने कार्यप्रणाली की अक्षमता को अदृश्य शक्ति का नाम दे रहे हैं.
महापौर बेबस और लाचार हैं वह जो चाहते हैं वह नहीं हो पा रहे हैं.महापौर ने अगर नगर निगम के वेंडरों को लाइसेंस दिया था तो उनका व्यवस्थापन भी किया जाना चाहिए था.
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि अब जब उनकी सरकार चली गई है. तो उनको वेंडिंग जोन की याद आ रही है. सत्ता बदलते ही नगर निगम के अधिकारी भी एक्शन में आ गए हैं.
बिना महापौर की जानकारी के शहर में बुलडोजर चल जाना पब्लिक के बीच भी चर्चा का विषय बना हुआ है.महापौर जरूर कह रहे हैं कि वो पता लगाएंगे कि किसके कहने पर बुलडोजर चला.
ये भी पढ़ें:
MP Bhopal News: बिना अनुमति के चल रहा था बालगृह, निरीक्षण में मिली 41 बच्चियां गायब
Ration Scam Case: बंगाल में ED की बड़ी कार्रवाही, टीएमसी नेता को किया गिरफ्तार
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें