Advertisment

Ban On Terrorist Organization: सरकार का बड़ा एक्शन, लश्कर-ए-तैयबा के सहयोगी संगठन को किया बैन

Ban On Terrorist Organization: सरकार का बड़ा एक्शन, लश्कर-ए-तैयबा के सहयोगी संगठन को किया बैन Ban On Terrorist Organization: Government's big action, Lashkar-e-Taiba's associate organization banned

author-image
Bansal News
Ban On Terrorist Organization: सरकार का बड़ा एक्शन, लश्कर-ए-तैयबा के सहयोगी संगठन को किया बैन

Ban On Terrorist Organization: भारत सरकार ने बड़ा एक्शन लेते हुए आतंकी संगठन TRF पर प्रतिबंध लगा दिया है। पाकिस्तान आधारित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के संबंध टीआरएफ जम्मू-कश्मीर में लक्षित हत्याओं में शामिल रहा है। राष्ट्रीय सुरक्षा और संप्रभुता के लिए खतरा मानते हुए सरकार ने ये फैसला लिया है। गृह मंत्रालय ने गुरूवार को प्रेस रिलीज कर जानकारी दी है।

Advertisment

बता दें कि आतंकी समूह TRF को बैन को लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अधिसूचना जारी कर कहा, टीआरएफ आतंकवादी गतिविधियों को आगे बढ़ाने, आतंकवादियों की भर्ती, आतंकवादियों की घुसपैठ और पाकिस्तान से जम्मू-कश्मीर में हथियारों तथा मादक पदार्थों की तस्करी के लिए ऑनलाइन माध्यम से युवाओं की भर्ती कर रहा है।

publive-image

गृह मंत्रालय ने बताया कि आतंकी समूह 2019 में प्रतिबंधित संगठन लश्कर के प्रॉक्सी के रूप में अस्तित्व में आया था, जो 26/11 के मुंबई आतंकवादी हमलों सहित कई आतंकी गतिविधियों में शामिल था। टीआरएफ भारत सरकार के खिलाफ आतंकवादी संगठनों में शामिल होने के लिए जम्मू एवं कश्मीर के लोगों को उकसाने के लिए सोशल मीडिया मंच का सहारा ले रहा है।

गृह मंत्रालय की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार, शेख सज्जाद गुल TRF का एक कमांडर है और उसे गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम,1967 के तहत आतंकवादी घोषित किया गया है। मंत्रालय का कहना है कि इस संगठन की गतिविधियां भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा और संप्रभुता के लिए खतरा हैं और इसके सदस्यों और सहयोगियों के खिलाफ बड़ी संख्या में मामले दर्ज किये गये हैं।

Advertisment
Amit Shah govt ban proxy of pakistan based terror group lashkar e taiba notification the resistance front TRF
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें