Advertisment

IAS नियाज़ खान से स्पष्टीकरण लेगी सरकार, गृहमंत्री बोले— मर्यादा लांघ रहे आईएएस

IAS नियाज़ खान से स्पष्टीकरण लेगी सरकार, गृहमंत्री बोल— मर्यादा लांघ रहे आईएएस Government will seek clarification from IAS Niaz Khan, Home Minister said - IAS is crossing the limits

author-image
govind Dubey
IAS नियाज़ खान से स्पष्टीकरण लेगी सरकार, गृहमंत्री बोले— मर्यादा लांघ रहे आईएएस

भोपाल। गृह एवं जेल मंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा का बयान सामने आया है। डॉ.नरोत्तम मिश्रा ने Ias नियाज़ खान पर कहा कि से गम्भीर विषय है वो मर्यादा लांघ रहे है उनको कारण बताओ नोटिस जारी करेंगे। शिवराज के नए अवतार मामा बुलडोजर पर कहा बुलडोजर से गुंडे भयभीत होते है तो बात है लेकिन कांग्रेस क्यों भयभीत है। पचमढ़ी में होने वाले चिंतन शिविर पर कहा जनता की सेवा के लिए विकास के लिए चिंता होता रहना चाहिए जब चिंतन और मंथन होता है तब ही अमृत निकलता है।

Advertisment

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के दो साल पूरे होने पर दिग्विजय सिंह के कटाक्ष पर कहा दिग्विजय सिंह के समय शिक्षकों को 500 रु मिलते थे आज 5 हज़ार रुपये मिल रहे है। 10 लाख से ज़्यादा लोगों के आवास बन गए। नल जल योजना से 47 लाख परिवारों को लाभ मिला है। उनके समय बिजली कभी कभी आती थी। आज के समय बिजली कभी कभी जाती है उनके समय नक्सली मंत्री की हत्या कर देते थे।

गौरतलब है कि कांग्रेस के नेता और मध्य पद्रेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिं​ह ने एक ट्वीट किया है। पूर्व सीएम दिग्विजय सिं​ह ने ट्वीट कर लिखा कि जब मैंने मप्र के मुख्यमंत्री का पद छोड़ा था तब केवल ₹27,000 करोड़ का क़र्ज़ था। मामू गेंग ने उसे बढ़ा कर ₹3,50,000 करोड़ कर दिया। मामू गेंग ने हर मप्र के नागरिक पर लगभग 45 ​हजार रूपए का क़र्ज़ लाद दिया। 2023 चुनाव तक यह 4 लाख करोड़ हो जाएगा। आप को बता दें कि प्रदेश में विकास परियोजनाओं को गति देने के लिए सरकार ने करोड़ रुपये का ऋण ले चुकी है। जिसको लेकर कांग्रेस के नेता और मध्य पद्रेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिं​ह सरकार पर जुबानी हमला किया है।

वहीं डॉ.नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कोरोना के 26 नए मामले सामने आये है 40 लोग ठीक हुए है 129 एक्टिव केस है 21 हज़ार सैंपल लिए है। जल्दी कोरोना से प्रदेश को मुक्ति मिलेगी। आज से 12 से 14 साल तक के बच्चों को वैक्सीन लगाई जा रही है।

Advertisment

डॉ.नरोत्तम मिश्रा ने कश्मीर दौरे पर कहा अनुभव अच्छा रहा है मप्र का एक व्यक्ति एलान करके जाता है 3 घण्टे फ़िल्म देखता है इससे ज़्यादा शांति क्या होगी अच्छे दिन का परिणाम है।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें