Advertisment

CM Rise school: अब प्रदेश के सरकारी स्कूलों में मिलेंगी प्राइवेट जैसी सुविधाएं, छात्रों को दी जाएगी बस सर्विस

CM Rise school: अब प्रदेश के सरकारी स्कूलों में मिलेंगी प्राइवेट जैसी सुविधाएं, छात्रों को दी जाएगी बस सर्विस government-will-open-cm-rise-school-in-madhya-pradesh

author-image
Bansal news
CM Rise school: अब प्रदेश के सरकारी स्कूलों में मिलेंगी प्राइवेट जैसी सुविधाएं, छात्रों को दी जाएगी बस सर्विस

भोपाल। प्रदेश समेत पूरे देश के सरकारी स्कूलों का हाल सभी जानते हैं। सरकारी स्कूलों में शिक्षा का स्तर बिल्कुल निचले स्तर पर है। देश की राजधानी दिल्ली में सरकारी स्कूलों में काफी सुधार हुआ है। अब प्रदेश में शिवराज सरकार भी प्राइवेट स्कूलों की तरह सुविधायुक्त विद्यालय खोलने जा रही है। शिक्षा विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार प्रदेश में "सीएम राइज" स्कूल खोले जाएंगे। इन स्कूलों में स्वीमिंग पूल सहित बस से छात्रों को स्कूल लाने और ले जाने की सुविधा भी प्रदान की जाएगी। यहां नर्सरी से लेकर 12वीं तक की कक्षाएं संचालित की जाएंगी।

Advertisment

पूरे प्रदेश में खोले जाएंगे 350 स्कूल
शिक्षा विभाग के अनुसार पूरे में प्रदेश में ऐसे 350 स्कूल खोले जाएंगे। इसके तहत 15 किमी के क्षेत्र के सभी सरकारी स्कूलों को मर्ज किया जाएगा। क्षात्रों को स्कूल तक आने-जाने के लिए सरकारी बसों की सुविधा भी दी जाएगी। जानकारी के मुताबिक स्कूलों के मर्जरी का काम दो चरणों में किया जाएगा। पहले चरण में तीन से पांच किमी के क्षेत्र में आने वाले स्कूलों को इसमें मर्ज किया जाएगा। इसके बाद दूसरे चरण में 14 किमी तक के दायरे में आने वाले स्कूलों को इसमें मर्ज किया जाएगा। इन स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति भी परीक्षा के जरिए और नियमित आधार पर की जाएगी। इस योजना के तहत सरकार प्रदेश के क्षात्रों को सीबीएसई और आईसीएससी बोर्ड स्तर की शिक्षा मिल सके। इसके लिए सरकार तैयारी कर रही है।

Bansal Group Bansal News Breaking News bansal bhopal news bansal mp news bansal mp today news bhopal government school SWIMMING POOL government Sarkar schools CM Shivraj Singh bus service CM Rise school MP CG Bhopal CG Breakingm News cm shivraj govenrment school mp sarkar
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें