/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/12-18-1.jpg)
नई दिल्ली: अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर दामों में गिरावट के बाद सरकार (Indian government) ने घरेलू रसोई गैस सिलेंडर (LPG cylinder) पर मिलने वाली सब्सिडी खत्म कर दी है। इस समय सब्सिडी और गैर सब्सिडी वाले घरेलू सिलेंडर की कीमतें बराबर हो गई हैं।
दरअसल कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट आने के बाद गैर सब्सिडी वाले गैस के कीमतों में भी कमी हुई है। मंगलवार को कीमतों में कोई बदलाव नहीं होने के बाद बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर की कीमत 594 रुपए रही।
सब्सिडी खत्म होने से पहले सरकार प्रत्येक वर्ष प्रति परिवार को 14.2 किलोग्राम के 12 सिलेंडरों पर सब्सिडी देती थी। उपभोक्ता बाजार मूल्य पर एलपीजी सिलेंडर खरीदता है और सरकार बाद में खाते में सब्सिडी ट्रांसफर करती थी। हालांकि सरकार के नियमों के अनुसार 13वें सिलेंडर से यह फायदा नहीं दिया जाता था।
इसे भी पढ़ें-कोरोना संक्रमित TI का वीडियो वायरल होने से हड़कंप, SP ने TI के आरोपों को बताया निराधार
सरकार द्वारा 12 रीफिल के सालाना कोटे पर दी जाने वाली सब्सिडी की राशि हर महीने बदलती रहती है। सब्सिडी मोटे तौर पर कच्चे तेल और विदेशी विनिमय दरों जैसे कारकों से निर्धारित होती है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us