Electric Vehicle: गडकरी ने कहा- वाहनों को गति देने सरकार लाएगी उन्नत बैटरी पर नीति

Electric Vehicle: गडकरी ने कहा- वाहनों को गति देने सरकार लाएगी उन्नत बैटरी पर नीति

नई दिल्ली।  नितिन गडकरी ने आज कहा कि सरकार इलेक्ट्रिक वाहनों (Electric Vehicle) और अन्य अनुप्रयोगों को बढ़ावा देने के लिए उन्नत बैटरी तकनीक के क्षेत्र में एकीकृत दृष्टिकोण अपनाएगी और भारत को आत्मनिर्भर बनाने की नीति लाएगी। इलेक्ट्रिक वाहनों (Electric Vehicle) के क्षेत्र में स्वदेशी ईंधन सेल विकसित करने के लिए एकीकृत दृष्टिकोण अपनाने पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि भारत आज इस क्षेत्र में विश्व में अग्रणी बनने के लिए तैयार है।

गडकरी बोले वैकल्पिक ईंधन के क्षेत्र में अनुसंधान और विकास पर उच्च स्तरीय बैठक के बाद यह बात कही। यह बैठक बुधवार रात को आयोजित की गई थी। बैठक में सड़क परिवहन और राजमार्ग राज्य मंत्री वी के सिंह, केंद्र सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार के विजय राघवन, नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत, राजमार्ग सचिव गिरधर अरमाने और डीआरडीओ, इसरो, सीएसआईआर (csir)और आईआईटी (iit) के प्रतिनिधि बैठक में शामिल हुए।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password