Advertisment

खेला करने की तैयारी: कांग्रेस ने शुरु की जोड़तोड़, इन नेताओं को मिली जेडीयू और TDP को साधने की जिम्मेदारी

NDA Vs India Alliance: रुझानों में एनडीए बहुमत से ज्यादा दूर नहीं होने के कारण कांग्रेस हुई एक्टिव, प्लान बी पर काम करना शुरु

author-image
Rahul Sharma
खेला करने की तैयारी: कांग्रेस ने शुरु की जोड़तोड़, इन नेताओं को मिली जेडीयू और TDP को साधने की जिम्मेदारी

NDA Vs India Alliance: लोकसभा चुनाव के रुझानों ने राजनीति में भूचाल ला दिया है।

Advertisment

बहुमत के जादुई आंकड़े 272 सीट से बस थोड़ी ही अधिक होने से राजनीतिक गलियारों में खलबली है।

इधर इंडिया गठबंधन (NDA Vs India Alliance) एक्टिव हो गया है। कांग्रेस ने जेडीयू और TDP को साधने की कोशिशें शुरु कर दी है।

सोनिया के सारथी हुए रवाना

कांग्रेस ने जेडीयू नेता ललन सिंह से संपर्क साधा है। वहीं टीडीपी को भी इंडिया एलायंस में लाने की कवायद जारी है।

Advertisment

सोनिया के सारथी रवाना हो चुके हैं और हर संभावनाओं पर भरपूर कोशिश हो रही है।

सोनिया गांधी के सारथी केसी वेणुगोपाल ने टीडीपी चीफ चंद्रबाबू नायडू के बेटे नारा लोकेश से बातचीत की है।

NDA-Vs-India-Alliance-01

वहीं खबर ये भी है कि सोनिया गांधी के खास माने जाने वाले अशोक गहलोत को जेडीयू को साधने और आरजेडी के बीच समन्यव की जिम्मेदारी मिली है।

Advertisment

वहीं शरद पवार और नीतिश कुमार के बीच भी बातचीत हुई है।

कांग्रेस के प्रयास हुए सफल तो बनेंगी ये दो संभावनाएं

वर्तमान में जो रुझान चल रहे हैं यदि वे परिणाम में बदल जाते हैं और कांग्रेस के प्रयास सफल होते हैं तो ये दो संभावनाएं बन सकती हैं।

स्थिति एक: तेलगू देशम पार्टी और जेडेयू में से कोई एक पार्टी समर्थन दे और एक नहीं। तब इंडिया गठबंधन के पास 246 से 250 सीटें होंगी। यानी बहुमत से 22 से 26 सीटें दूर।

स्थिति दो: जब तेलगू देशम पार्टी और जेडेयू दोनो समर्थन दे देती है, तब इंडिया गठबंधन के पास 262 से 266 सीट होंगी। यानी बहुमत से 6 से 10 सीट दूर, इस स्थिति में पेंच फंस जाएगा।

Advertisment

बीजेपी के लिए चिंता का ये विषय

पश्चिम बंगाल में ममता बेनर्जी पहले ही बोल चुकी हैं कि भले ही उनकी पार्टी इंडिया गठबंधन में नहीं है।

लेकिन इंडिया गठबंधन सरकार बनाती है तो उनकी पार्टी बाहर रहकर सपोर्ट करेगी।

पश्चिम बंगाल में आल इंडिया तृणमूल कांग्रेस अभी 31 सीटों पर आगे चल रही है।

Advertisment

यही आंकड़े एनडीए गठबंधन (NDA Vs India Alliance) के लिए थोड़ी परेशानी खड़ी कर रहे हैं।

Advertisment
चैनल से जुड़ें