Advertisment

UP Govt Teacher Murder: अमेठी में सरकारी टीचर, पत्नी और 2 बेटियों की हत्या, बदमाशों ने घर में घुसकर मारी गोली

UP Govt Teacher Murder: उत्तर प्रदेश के अमेठी में सरकारी टीचर, पत्नी और 2 बेटियों की हत्या कर दी गई है। बदमाशों ने घर में घुसकर गोली मारी है।

author-image
Rahul Garhwal
Government teacher wife and 2 daughters murdered in Amethi UP Govt Teacher Mudrer hindi news

UP Govt Teacher Murder: उत्तर प्रदेश के अमेठी में एक सरकारी टीचर और उसके परिवार की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बदमाशों ने घर में घुसकर टीचर, उसकी पत्नी और 2 बेटियों को मौत के घाट उतार दिया।

Advertisment

बदमाशों ने की अंधाधुंध फायरिंग

बदमाशों ने घर में घुसकर अंधाधुंध फायरिंग की। गोली लगने से टीचर सुनील कुमार, उनकी पत्नी और 2 बेटियों की मौत हो गई। घर के आंगन में नल के पास पति-पत्नी के शव पड़े थे। थोड़ी दूर पर उनकी एक 5 और दूसरी डेढ़ साल की बेटी के शव थे।

शक के आधार पर कुछ लोग अरेस्ट

SP अनूप सिंह कई थानों की पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक, सर्विलांस और डॉग स्क्वॉड ने सबूत इकट्ठे किए। वहां से पिस्टल के 9 खोखे मिले हैं। ADG लखनऊ जोन एसबी शिरडकर और आईजी अयोध्या रेंज प्रवीण कुमार ने मौके पर जाकर एसपी से जानकारी ली। DGP प्रशांत कुमार पूरे मामले की निगरानी कर रहे हैं। शक के आधार पर कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है।

सीएम योगी आदित्याथ ने क्या कहा ?

https://twitter.com/myogiadityanath/status/1841866303092789695

अमेठी हत्याकांड पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट करके कहा कि आज जनपद अमेठी में हुई घटना घोर निंदनीय और अक्षम्य है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। दुःख की इस घड़ी में उत्तर प्रदेश सरकार पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है। इस घटना के दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा, उन पर कठोरतम कानूनी कार्रवाई होगी।

Advertisment

रायबरेली के सुदामापुर गांव के थे सुनील

सुनील रायबरेली के सुदामापुर गांव के रहने वाले थे। गांव में उनके पिता राम गोपाल रहते हैं। 10 दिसंबर 2020 को सुनील की बेसिक शिक्षा विभाग में सरकारी नौकरी लगी थी। 12 मार्च 2021 को उन्हें अमेठी जिला मुख्यालय से 62 किलोमीटर दूर सिंहपुर ब्लॉक के पनहौना प्राइमरी स्कूल (पीएमश्री स्कूल) में जॉइनिंग दी गई थी।

किराए से रहता था सुनील का परिवार

सुनील का परिवार अमेठी के अहोरवा भवानी चौराहे पर मुन्ना अवस्थी के यहां 3 महीने से किराए पर रह रहा था। सुनील की पत्नी पूनम भारती और बेटी दृष्टि और लाडो थीं।

​​​​​​जो जहां मिला, उसे वहीं मारी गोली

लोगों के मुताबिक गुरुवार शाम करीब 7 बजे कुछ लोग हथियार के साथ सुनील के घर पहुंचे। घर के अंदर घुसकर जो जहां मिला, उसे वहीं गोली मारी। फायरिंग की आवाज सुनकर अफरा-तफरी मच गई। लोग जब तक घर से बाहर निकले बदमाश भाग गए थे। सुनील, उसकी पत्नी और बच्चियों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने सभी को मृत घोषित कर दिया।

Advertisment

'कुछ दिन पहले सुनील को बदमाशों ने घेरा था'

टीचर सुनील के पिता ने बताया कि कुछ दिन पहले सुनील को बदमाशों ने घेर लिया था। उस वक्त आसपास के लोगों ने बदमाशों को खदेड़कर भगाया था। बेटे ने केस भी दर्ज कराया था। आज थाने से दरोगा जी आए और हमसे पूछताछ की। तभी से हमें शंका होने लगी कि बेटे के साथ कोई अनहोनी हुई है। मेरा पूरा परिवार खत्म हो गया।

18 अगस्त को सुनील की पत्नी ने दर्ज कराया था केस

सुनील की पत्नी पूनम ने 18 अगस्त को SC-ST और छेड़छाड़ की धाराओं में रायबरेली की नगर कोतवाली में केस दर्ज कराया था। चंदन वर्मा पर गंभीर धाराओं में केस दर्ज कराया था। उस वक्त पुलिस ने मखूदमपुर चौकी बुलाकर दोनों पक्षों में समझौता कराया था। शक की सुई फिलहाल चंदन वर्मा पर ही घूम रही है। पुलिस पुरानी रंजिश में हत्या के एंगल पर भी जांच कर रही है। मौके से लूट के सबूत नहीं मिले हैं। STF के डीके शाही को इस केस के खुलासे की जिम्मेदारी दी गई है।

ये खबर भी पढ़ें:रेलवे कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, 78 दिनों का बोनस देगी सरकार, जानें अकाउंट में आएंगे कितने पैसे

Advertisment

अखिलेश यादव ने X पर लिखा- कोई है? कहीं है?

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने X पर इस हत्याकांड को लेकर लिखा कोई है? कहीं है? वहीं सपा की मीडिया सेल ने अमेठी की घटना को लेकर X पर पोस्ट करके लिखा कि सरेशाम घर में घुसकर एक शिक्षक, उसकी पत्नी और दो मासूम बच्चों की हत्या अंधाधुंध फायरिंग करके कर दी गई। सीएम योगी जो दूसरे प्रदेशों में जाकर सरेआम मंच से यूपी की कानून व्यवस्था का झूठा राग अलापते हैं, वो शर्म करें। यूपी में लगातार जनता जघन्य अपराधों से भयाक्रांत है।

ये खबर भी पढ़ें: किसानों के लिए नई योजना लाई मोदी सरकार, 1 लाख 1231 करोड़ रुपए खर्च करके बढ़ाएंगे अन्नदाता की आय

UP Hindi News Amethi Hindi News 4 people shot dead in Amethi उत्तर प्रदेश में सरकारी टीचर की हत्या अमेठी में सरकारी टीचर के परिवार की हत्या अमेठी में 4 लोगों की गोली मारकर हत्या UP Govt Teacher Murder Amethi Teacher Murder Amethi Teacher Family Murder Hindi News
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें