Advertisment

CG News: बलौदाबाजार के हाथकरघा केंद्र में नियमों की अनदेखी, रिटायर्ट अधिकारी को फिर से बनाया प्रबंधक

जिले के श्रीराम हाथकरघा केंद्र में नियमों की अनदेखी कर प्रबंधक के पद पर पदस्थ पुरुषोत्तम देवांगन को फिर से नियुक्त कर दिया गया है।

author-image
Agnesh Parashar
CG News: बलौदाबाजार के हाथकरघा केंद्र में नियमों की अनदेखी, रिटायर्ट अधिकारी को फिर से बनाया प्रबंधक

बलौदाबाजार।CG News: जिले के श्रीराम हाथकरघा केंद्र में नियमों की अनदेखी कर प्रबंधक के पद पर पदस्थ पुरुषोत्तम देवांगन को फिर से नियुक्त कर दिया गया है। ये जानते हुए भी कि उनकी उम्र 70 साल है और वो रिटायर्ट हो चुके थे। बावजूद इन सब कारणों के उन्हें एक बार फिर से पुन: नियुक्त किया गया है।

Advertisment

प्रबंधक दोवेदार को दिखाया बाहर का रास्ता

वहीं पिछले 15 सालों से सहायक कर्मचारी के पद कार्य कर रहे लक्ष्मीनारायण देवांगन को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। लक्ष्मीनारायण का आरोप है कि बलौदाबाजार प्रभारी अधिकारी बी आर सेंदरे के संरक्षण में पुरुषोत्तम देवांगन फिर से नियुक्त किया गया है।

कलेक्टर से की कार्रवाई की मांग

अब इस मामले में लक्ष्मीनारायण देवांगन ने उचित कार्रवाई के लिए जिला कलेक्टर डॉ चंदन कुमार से गुहार लगाई है।

लक्ष्मीनारायण हक में आ चुका फैसला

इस मामले में लक्ष्मीनारायण न्याय की गुहार लगाते हुए पिछले साल उप पंजीयक सहकारी संस्था के सामने पूर विवरण सिलसिले वार तरीके से प्रस्तुत किया था। जिसपर बलौदाबाजार के उप पंजीयक सुरेंद्र गोंड ने मामले की सुनवाई करते हुऐ लक्ष्मीनारायण देवांगन के पक्ष को सही माना था। जिससे जिले की उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं भी लक्ष्मीनारायण देवांगन सोपोर्ट में आगे आईं थी।

Advertisment

अब तक नहीं मिला प्रभार

बावजूद इसके अब तक लक्ष्मीनारायण देवांगन नियुक्ति नहीं मिली है। प्रभार देने में अब सीनियर अधिकारियों द्वारा टाला-मटोली की जा रही है।

विभागीय अधिकारियों ने कही ये बात

वहीं इसके इतर इधर हाथकरघा विभाग के एक अधिकारी ने दूरभाष के माध्यम से कहा है कि शिकायतकर्ता लक्ष्मीनारायण का मामला ऊपरी अदालत में अपील किया जाएगा। इसलिए प्रभार नहीं दिया जा रहा है।

मनमाने नियमों से हो रहा काम

जबकि तय नियमों के मुताबिक अपील मौजूदा प्रबंधक को करनी चाहिए और उक्त अधिकारी को प्रभार दिलाना चाहिए लेकिन यहां पर तो अधिकारी खुद मन मुताबिक काम कर रहे हैं।

Advertisment

हाथकरघा विभाग प्रमुख अफसर नहीं आते कार्यालय

इस संबंध में जब हमने हाथकरघा विभाग के अधिकारी बी आर सेंदरे से उनका पक्ष जानना चाहा तो, पता कि वे कार्यालय में मौजूद ही नहीं है। यहां के कर्मचारियों ने बताया कि साहब महीने में 1 बार बलौदाबाजार आ जाए, तो ये भी बड़ी बात है।

वैसे तो नियम के हिसाब  से हाथकरघा विभाग के अधिकारी बी आर सेंदरे प्रभार को हर सप्ताह कार्यालय आना चाहिए। लेकिन वे सीधे तौर नियमों की अवहेलना कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें:

Mangal Gochar 2023: मंगल का गोचर मचाएगा बड़ी उथल-पुथल, प्राकृतिक उत्पाद के साथ ओलावृष्टि के योग!

Advertisment

Gariaband News: गरियाबंद में हाथी और बाघ का आतंक, पकड़ने की कवायद तेज

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Promo: क्या अक्षरा की हो जाएगी मौत ! एक वादे के साथ होगी अभि-मान की शादी

Remedies for Bad Cholesterol: आपके किचन में ही छिपा है कोलेस्ट्रॉल का इलाज, जान लीजिए ये 4 जरूरी टिप्स

Ujjain Hari Har Milan 2023: सृष्टि की सत्ता सौंपने महाकाल स्वयं पहुंचेगे श्रीहरि के द्वार, आज होगा हरिहर मिलन

Search Terms: बलौदाबाजार न्यूज, छत्तीसगढ़ न्यूज, श्रीराम हाथकरघा केंद्र बलौदाबाजार, पुरुषोत्तम देवांगन, लक्ष्मीनारायण देवांगन, Balodabazar News, Chhattisgarh News, Shriram Handloom Center Balodabazar, Purushottam Dewangan, Lakshminarayan Dewangan

chhattisgarh news छत्तीसगढ़ न्यूज Balodabazar News बलौदाबाजार न्यूज Lakshminarayan Dewangan Purushottam Dewangan Shriram Handloom Center Balodabazar
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें