कोरबा से लक्ष्मण महंत की रिपोर्ट
कोरबा। जिले के भटगांव में स्थित शासकीय प्राथमिक शाला में पदस्थ शिक्षक किरण शंकर की चर्चा इस समय पूर इलाके में हो रही है। क्षेत्रवासी उनके एक कार्य की प्रशंसा कर रहे हैं।
दरअसल, पिछले दिनों उन्होंने स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों का घर-घर जाकर सर्वे किया था। इस सर्वे के जरिए उन्हें पता चला था कि उन्हीं के स्कूल में एक ऐसा पढ़ रहा है, जो पढ़ने मैं तो अव्वल हैं लेकिन संसाधनों की कमी की वजह से उसकी पढ़ाई में बाधा आ रही है।
शिक्षक ने बच्चे की पढ़ाई का उठाया जिम्मा
यह बात स्कूल के शिक्षक किरण शंकर खल गई और फिर उन्होंने शिवम कंवर नामक उस बच्चे को पढ़ना का जिम्मा उठा लिया। बतया गया कि शिक्षक किरण शंकर ने तय किया है कि आगमी 5 वीं कक्षा तक की शिक्षा शिवम कंवर को उनके ओर से दी जाएगी।
इस दौरान जिन भी संसाधनों की जरूरत होगी वो सभी संसाधन शिक्षक किरण
छात्र को उपलब्ध कराएंगे। ताकि बच्चे की पढ़ाई सुचारु रुप से जारी रह सके।
पिता के गुजरने के बाद मां ने किया संघर्ष
भटगांव के सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले शिवम कंवर कहा जाता है कि वो फर्राटेदार से गिनती पढ़ता है। शिवम के पिता नहीं है। आदीवासी समुदाय से संबंध रखने वाले शिवम कंवर की शिक्षा की राह आसान नहीं है। पिता के गुजरने के बाद मां दिनभर काम करती है, तब जाकर शाम को घर में चूल्हा जलता।
घर से तीन किलो. दूर है शिवम का स्कूल
बता दें कि छात्र शिवम कंवर को घर से करीब तीन किलोमीटर दूर स्कूल जाना पड़ता है। ऐसे में उसे आने-जाने में खासी परेशानियां का भी सामना करना पड़ता था। ये देख शिक्षक किरण शंकर ने शिवम के स्कूल आन-जाने की समस्या को भी दूर कर दिया है।
अब शिक्षक किरण अपने घर से आधा घटां पहले निकलते हैं, ताकि वो शिवर को स्कूल तक ले जा सके। वहीं वह जब घर जाते हैं तो शिवम को भी उसके घर पर छोड़ते हुए लौटते हैं।
शिक्षक की इस पहल से शिवम को नया गार्जियन तो मिला ही है अब घर की परिस्थिति भी पढ़ाई के लिए रुकावट नहीं बन रही है।
आदर्श स्कूल में हैं भटगांव का विद्यालय
बता दें कि भटगांव का शासकीय प्राथमिक स्कूल आदर्श स्कूल में शामिल है। यहां पदस्थ सभी शिक्षकों के प्रयास स्कूल की तस्वीर बदल गई है। वहीं अब शिक्षक शंकर किरण ने बच्चे को गोद लेकर शैक्षणिक व्यवस्था को और मजबूत करने का प्रयास किया है।
ये भी पढ़ें:
Mangal Gochar 2023: मंगल का गोचर मचाएगा बड़ी उथल-पुथल, प्राकृतिक उत्पाद के साथ ओलावृष्टि के योग!
Gariaband News: गरियाबंद में हाथी और बाघ का आतंक, पकड़ने की कवायद तेज
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Promo: क्या अक्षरा की हो जाएगी मौत ! एक वादे के साथ होगी अभि-मान की शादी
भटगांव सरकारी स्कूल, शिक्षक किरण शंकर कोरबा, शिवम कंवर छात्र भाटेगांव, कोरबा न्यूज, छत्तीसगढ़ न्यूज, Bhatgaon Government School, Teacher Kiran Shankar Korba, Shivam Kanwar Student Bhategaon, Korba News, Chhattisgarh News,