Advertisment

MP SHAJAPUR NEWS: लोकतंत्र का गला घोट रही सरकार - चौधरी, कांग्रेस की पत्रकार वार्ता में बोले MlA

MP SHAJAPUR NEWS: लोकतंत्र का गला घोट रही सरकार - चौधरी, कांग्रेस की पत्रकार वार्ता में बोले MlA MP SHAJAPUR NEWS: Government strangling democracy - Chaudhary, Mla said in Congress press conference

author-image
Bansal News
MP SHAJAPUR NEWS: लोकतंत्र का गला घोट रही सरकार - चौधरी, कांग्रेस की पत्रकार वार्ता में बोले MlA

(शाजापुर से आदित्य शर्मा की रिपोर्ट): जिला मुख्यालय पर जिला कांग्रेस कमेटी ने अपने राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी की संसद से सदस्यता समाप्त करने के मामले को लेकर प्रदेश कांग्रेस के आह्वान पर पत्रकार वार्ता का आयोजन किया। इस दौरान कालापीपल विधायक कुणाल चौधरी ने जमकर निशाना साध कर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि राहुल गांधी से प्रधानमंत्री और भाजपा सरकार डर गई है। यही कारण है कि उनको संसद में आने नहीं देना चाहती। सरकार के इशारे पर यह सब हो रहा है। सदन व देश में सच बोलने तक की आजादी नहीं है, मोदी राज में देश तानाशाही की तरफ बढ़ रहा है लेकिन कांग्रेस और देश की जनता ऐसा होने नहीं देगी, कांग्रेस पार्टी और देश की जनता पूरी ताकत से राहुल गांधी के साथ खड़ी है।

Advertisment

विधायक  चौधरी ने कहा कि राहल गांधी ने संसद में अपने भाषण में अडानी महा घोटाले पर 2 सीधे सवाल पूछे थे कि क्या अडानी की शेल कंपनियों में रु. 20,000 करोड़ या 3 बिलियन डॉलर हैं?अडानी इस पैसे को खुद कमा नहीं सकता क्योंकि वो इंफ्रास्ट्रक्चर बिजनेस में है। यह पैसा कहां से आया? किसका काला धन है? ये किसकी शेल कंपनियां हैं? ये कंपनियां डिफेंस फील्ड में काम कर रही है। कोई क्यों नहीं जानता? यह किसका पैसा है? इसमें एक चीनी नागरिक शामिल है।

publive-image

उन्होंने कहा कि दूसरा सवाल राहुल गांधी ने पूछा कि प्रधानमंत्री मोदी जी का अडानी से क्या रिश्ता है? उन्होंने अडानी के विमान में आराम करते हुए पीएम मोदी की तस्वीर दिखाई। उन्होंने रक्षा उद्योग के बारे में, हवाई अड्डों के बारे में, श्रीलंका में दिए गए बयानों के बारे में, बांग्लादेश में दिए गए बयानों के बारे में, ऑस्ट्रेलिया में स्टेट बैंक (भारत के) के चेयरमैन के साथ बैठे मोदी और अडानी की तस्वीरें, जिन्होंने कथित तौर पर $1 बिलियन का ऋण स्वीकृत किया था के बारे में दस्तावेज दिए।

विधायक चौधरी ने कहा कि अडानी के घोटाले पर संसद में राहुल गांधी के भाषण के ठीक 9 दिन बाद, उनके खिलाफ मानहानि का मामला फिरसे शुरू हो गया। संसद के बजट सत्र के चल रहे दूसरे भाग में, भारत के इतिहास में पहली बार एक सत्तारूढ़ पार्टी भाजपा संसद को बाधित कर रही है और इसे काम नहीं करने दे रही है। यह अडानी को बचाने के लिए एक ध्यान भटकाने की साजिश है।

Advertisment

इस दौरान जिला कांग्रेस अध्यक्ष योगेन्द्र सिंह बंटी बना ने बताया कि भाजपा अब झूठा हौवा खड़ा कर रही है कि राहुल गांधी ने ओबीसी को सिर्फ इसलिए निशाना बनाया, क्योंकि उन्होंने पीएम मोदी से एक सवाल किया था! ध्यान भटकाने का एक और बोगस हथकंडा! जो व्यक्ति एकता फैलाने के लिए “भारतजोड़ो यात्रा में 4000 किलोमीटर पैदल चल सकता है, वो कैसे एक समुदाय को निशाना बना सकता है? सिंह ने कहा कि भाजपा ने गांधी को लोकसभा में उनकी सदस्याको रद्द करने के लिए “बिजली की गति” से काम किया, भले ही अदालत ने उन्हें उच्च न्यायालय में अपील करने के लिए 30 दिनका समय दिया था! भाजपा श्री राहुल गांधी से इतना डरती क्यों है ? भाजपा अध्यक्ष की ओबीसी समुदाय का अपमान करने का आरोप लगाने की घटिया चाल स्पष्ट हताशा साबित हो रही है। इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि कमल चौधरी, मीडिया प्रभारी गोविन्द शर्मा सहित अन्य कार्यकर्तागण उपस्थित थे।

Congress Congress MLA Shajapur mp shajapur news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें