Advertisment

हर गणतंत्र दिवस पर अपने वादों की प्रगति रिपोर्ट पेश करे सरकार : मायावती

हर गणतंत्र दिवस पर अपने वादों की प्रगति रिपोर्ट पेश करे सरकार : मायावती Government should present progress report of its promises on every Republic Day: Mayawati sm

author-image
Bansal News
हर गणतंत्र दिवस पर अपने वादों की प्रगति रिपोर्ट पेश करे सरकार : मायावती

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती ने सरकारों से कहा है कि वे हर गणतंत्र दिवस पर पिछले एक वर्ष के दौरान किए गए अपने वादों और संकल्पों पर अपनी प्रगति रिपोर्ट जनता के सामने पेश करें ताकि यह दिवस रस्म अदायगी बनकर नहीं रह जाये। मायावती ने बृहस्पतिवार को गणतंत्र दिवस की बधाई दी। साथ ही कामकाज के मामलों में सरकारों पर तंज भी किया। उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकारें भी सर्वजन हिताय व सर्वजन सुखाय की पवित्र भावना से काम करके देश को आगे बढ़ाकर विश्व गुरु बनाएं।

Advertisment

मायवती ने कहा कि इसके लिए बहुत जरूरी है कि वे हर साल इस मौके पर पूरी ईमानदारी से स्वंय अपना आकलन करके लोगों को जरूर बतायें कि उन्होंने गत एक वर्ष के दौरान किये गये अपने वादों व संकल्पों को कितना निभाया है। यानी वे विकास रिपोर्ट जरूर दें ताकि जनता में आत्मविश्वास व उत्साह का संचार हो और साथ ही गणतंत्र दिवस समारोह केवल रस्म अदायगी बनकर न रह जाए। बसपा प्रमुख ने कहा कि वास्तव में जनहित व विकास के सरकारी दावों और जमीनी हकीकत में काफी अधिक अन्तर होने से ही जनता व सरकार के बीच अविश्वास बढ़ता जा रहा है।

पहले यह हाल कांग्रेस की सरकार में था जो अब भाजपा की सरकार में भी लगातार जारी है, यह अति-दुःखद है। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि देश के लगभग 100 करोड़ लोगों को सम्मानजनक रोजी-रोजगार के अभाव में सरकारी अनाज पर ही निर्भर हो जाना यह साबित करता है कि देश के लोगों की आर्थिक हालत बेहतर होने के बजाय बिगड़ी है तथा विकास का सरकारी दावा ज्यादातर हवा-हवाई और छलावा है। उन्होंने सवाल किया कि भारत के विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने का देश की आम जनता की जिंदगी पर क्या कोई बेहतर असर पड़ रहा है, क्या देश की पूंजी बढ़ रही है, क्या लोगों की क्रय शक्ति बढ़ रही है।

मायावती ने कहा कि सरकार जनता से कदम-कदम पर अधिक वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) वसूल करने को ही सफलता मानकर चल रही है, जबकि मुट्ठी भर लोगों को छोड़कर देश की बाकी जनता गरीबी, बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी से त्रस्त है। उन्होंने कहा कि देश के लगभग 125 करोड़ अति-गरीबों की अमीर सरकार बनकर सरकार आखिर क्या साबित करना चाहती है, यह आज गणतंत्र दिवस पर जरूर सोचने वाली बात है।

Advertisment
hindi news Republic Day news in hindi hindustan mayawati UP News uttar pradesh news bsp BJP government यूपी न्यूज उत्तर प्रदेश समाचार मायावती गणतंत्र दिवस बीजेपी सरकार BSP supremo Mayawati बसपा बसपा सुप्रीमो मायावती
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें