Advertisment

CG News: ओमान में फंसी दीपिका रायपुर लौटी, एयरपोर्ट पर विधायक रिकेश ने किया स्वागत

CG News: जिले के भिलाई की रहने वाली को अरब कंट्री ओमान में बंधक बना गया है। महिला वहां पर खाना बनाने के काम करती थी।

author-image
Agnesh Parashar
CG News: ओमान में फंसी दीपिका रायपुर लौटी, एयरपोर्ट पर विधायक रिकेश ने किया स्वागत

हाइलाइट्स

  •    भिलाई की महिला ओमान में थी बंधक
  •    नौकरी के बहाने ले गए थे ओमान
  •   3 लाख रुपए की थी मांग
Advertisment

दुर्ग। CG News: जिले के भिलाई की रहने वाली दीपिका जोगी को अरब कंट्री ओमान में बंधक बना गया था। अब प्रदेश सरकार  महिला को बंधन मुक्त कराकर भिलाई ले आई है।

बीते दिनों इस घटना  पर जानकारी देते हुए सीएम विष्णु साय ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा था कि 'मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सरकार ने विदेश में बंधक बनी महिला को मुक्त कराया.

भिलाई निवासी महिला को ओमान के मस्कट में बंधक बनाकर रखा गया था. सीएम  साय के निर्देश पर डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने पदभार संभाला. विष्णु सरकार महिला को बंधन से मुक्त कराकर भिलाई लाने की व्यवस्था कर रही है।

Advertisment

पीड़ित महिला वहां पर एक मुस्लिम परिवार में खाना बनाने का काम करती थी। बताया जा रहा कि महिला को छोड़ने के लिए अब मुस्लिम परिवार 3 लाख रुपए मांग रहा है। साथ ही महिला से मारपीट भी की जा रही है। पीड़ित महिला ने अपना वीडियो जारी करके भारत सरकार से मदद मांगी है।

बता दें कि खुर्सीपार निवासी जोगी दीपिका (29) मुस्लिम देश ओमान में नौकरी करने गई थी। जारी वीडियो में दीपिका ने कहा कि उन्हें झूठ बोलकर लाया गया। दीपिका ने कहा, यहां पर मुझे बंधक बना के रखा गया है।

पीड़ित महिला ने कहा कि वह भारत लौटना चाहती है। उसे यहां पर बेचने की धमकी दी जा रही है। साथ ही जिस घर में वह काम करती है, वहां के लोगों ने महिला से मारपीट भी की है।

Advertisment

[caption id="" align="alignnone" width="730"]publive-imageदीपिका का पासपोर्ट[/caption]

पीड़ित महिला के पति ने बताया कि दीपिका 30 मई को ओमान गई थी। वहां पर वह केरल की एक प्लेसमेंट एजेंसी के जरिए पहुंची। महिला से खुर्सीपार निवासी मुल्ला मोहम्मद इमरान खान, हैदराबाद निवासी अब्दुल ने खाना बनाने का काम दिलाने की बात कही थी।

    दीपिका हैदराबाद से गई ओमन

दीपिका को पहले दुर्ग से हैदराबाद ले गया फिर उसे ओमान के मस्कट एयरपोर्ट से हफीजा नामक महिला के घर पहुंचाया गया। दीपिका को भारत से मस्कट एयरपोर्ट तक जैनब नाम की महिला ले गई थी। बता दें कि जैनब नाम की महिला पहले भी कई लोगों को काम के नाम पर ओमान ले जा चुकी है।

Advertisment

    पति ने कहा- मुनीर और हफीजा के घर बनाती है खाना

पीड़ित दीपिका के पति का कहना है कि उसकी पत्नी ओमान में मुनीर और हफीजा के घर खाना बनाने का काम करती है। वह कुछ महीनों तक 25 हजार रुपए महीना भेजी भी थी। लेकिन दिसंबर के बाद घर के मालिक ने पैसा देने बंद कर दिया। साथ ही उसके साथ बुरा बर्ताव करने लगे।

महिला के पति मुकेश ने कहा, दीपिका को छुड़ाने के लिए वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन से कहा है उन्होंने आश्वासन दिया है कि वे इस मामले में केंद्र सरकार और विदेश मंत्रालय को लेटर लिखेंगे।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें