Advertisment

Import rate oil: सरकार ने रिफाइंड सोयाबीन, सूरजमुखी तेल पर आयात शुल्क घटाया, जानिए घटाकर कितने किए गए शुल्क?

सरकार ने रिफाइंड सोयाबीन और सूरजमुखी तेल पर आयात शुल्क 17.5 प्रतिशत से घटाकर 12.5 प्रतिशत कर दिया है कीमतों पर काबू के लिए यह कदम उठाया

author-image
Bansal news
Import rate oil: सरकार ने रिफाइंड सोयाबीन, सूरजमुखी तेल पर आयात शुल्क घटाया, जानिए घटाकर कितने किए गए शुल्क?

नई दील्ली। सरकार ने रिफाइंड सोयाबीन और सूरजमुखी तेल पर आयात शुल्क 17.5 प्रतिशत से घटाकर 12.5 प्रतिशत कर दिया है। वित्त मंत्रालय की जारी अधिसूचना में कहा गया है कि घरेलू उपलब्धता बढ़ाने और कीमतों पर काबू के लिए यह कदम उठाया गया है।

Advertisment

प्रमुख कच्चे खाद्य तेलों पर प्रभावी शुल्क 5.5 प्रतिशत

आमतौर पर भारत रिफाइंड के बजाय ‘कच्चे’ सोयाबीन और सूरजमुखी तेल का आयात करता है। इसके बावजूद सरकार ने रिफाइंड सोयाबीन और सूरजमुखी तेल पर आयात शुल्क घटाया है। इस कटौती के साथ रिफाइंड खाद्य तेलों पर प्रभावी शुल्क 13.7 प्रतिशत हो गया है। इसमें सामाजिक कल्याण उपकर भी शामिल है। सभी प्रमुख कच्चे खाद्य तेलों पर प्रभावी शुल्क 5.5 प्रतिशत है।

तेलों की कीमतों को नियंत्रण रखना

सॉल्वेंट एक्सट्रैक्टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एसईए) के कार्यकारी निदेशक बी वी मेहता ने कहा कि इस कदम का बाजार की धारणा पर कुछ अस्थायी प्रभाव हो सकता है, लेकिन इससे आयात नहीं बढ़ेगा।  मेहता ने बयान में कहा, ‘‘आमतौर पर सरकार खाद्य तेलों की कीमतों को नियंत्रण में रखना चाहती है। कच्चे और रिफाइंड सोयाबीन और सूरजमुखी तेलों के बीच कम शुल्क अंतर के बावजूद रिफाइंड सोयाबीन और सूरजमुखी के तेल का आयात आर्थिक रूप से व्यावहारिक नहीं है।

बाजार में पड़ेगा अस्थायी प्रभाव

इस कदम से बाजार की धारणा पर अस्थायी प्रभाव पड़ेगा।’’ अभी रिफाइंड सोयाबीन और सूरजमुखी तेल का कोई आयात नहीं होता है। एसईए के अनुसार, केरल में मानसून की शुरुआत में एक सप्ताह की देरी के कारण बुवाई में विलंब हुआ है। मेहता ने कहा, ‘‘मौसम विभाग ने लगभग सामान्य मॉनसून का अनुमान लगाया है।

Advertisment

हालांकि, अल नीनो से पूरी तरह इनकार नहीं किया गया है और इससे सामान्य मॉनसून की संभावना को झटका लग सकता है, जिसके चलते खरीफ फसल और अगले तेल वर्ष 2023-24 में वनस्पति तेलों की घरेलू उपलब्धता प्रभावित हो सकती है।’’भारत खाद्य तेलों में अपनी मांग-आपूर्ति के अंतर को पूरा करने के लिए आयात पर निर्भर है। आयात के जरिये भारत अपनी 60 प्रतिशत खाद्य तेल जरूरत को पूरा करता है।

Stress Relieving Food: तनाव दूर करने के लिए क्या खाना चाहिए, ये हैं Super food

Asian Games 2023: 10000 दौड़ में स्वर्ण पदक जीतने वाले धावक, जाने कैसे पाया मुकाम

Advertisment

5G technology: भारतीय प्रतिभाओं के लिए द्वार खोलेगी 5जी टेक्नोलॉजी

Cyclone Biparjoy Live Update: पाकिस्तान के आस-पास नजर आया तूफान, IMD ने जारी किया अलर्ट

Cooking Oil Rates (Soyabeen Oil) edible oil price fall " import" oil rate खाद्य तेल रिफाइंड तेल सस्ते तेल परिवर्तन सोयाबीन तेल
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें