Advertisment

ऑनलाइन बैंकिंग और साइबर फ्रॉड से बचने के भारत सरकार ने दिए जरूरी सुझाव, जिसे जानना है जरूरी

ऑनलाइन बैंकिंग और साइबर फ्रॉड से बचने के भारत सरकार ने दिए जरूरी सुझाव, जिसे जानना है जरूरी

author-image
News Bansal
Uttar Pradesh Fraud: गिफ्ट देने का लालच देकर महिला से लूटे 32 लाख, इंस्टाग्राम पर हुई थी दोस्ती

नई दिल्ली: कोरोना के इस दौर में कई लोग अपने घर से काम कर रहे हैं। वर्क फ्रॉम होम के कारण लोग अब अपने ज्यादातर डिजीटल ट्रांजेक्शन का उपयोग कर रहे हैं। कोविड 19 के बाद से लोगों की ऑनलाइन निर्भरता बढ़ गई है। लेकिन इन्हीं सब से ऑनलाइन फ्रॉड भी बढ़ गए हैं।

Advertisment

बीते कुछ महीनों में आम लोगों समेत कंपनियों के साथ कई बैंक फ्रॉड के मामले सामने आए हैं। हालांकि आजकल के इस दौर में ऑनलाइ ट्रांजेक्शन करना काफी जरूरी है लेकिन इससे भी ज्यादा जरूरी है सतर्कता के साथ रहना। जी हां, इसी स्थिति को देखते हुए भारत सरकार ने ऑनलाइन सुरक्षा को लेकर कुछ बातें बताई हैं, जिन्हें ध्यान में रखकर आप अपनी सुरक्षा को अधिक पुख्ता कर सकते हैं। इसके अलावा, स्टेट बैंक और साइबर एक्सपर्ट ने भी लोगों को साइबर फ्रॉड से सुरक्षित रहने की सलाह दी है। आइए जानते हैं उन सुझावों के बारे में-

भारत सरकार ने दिए ये महत्वपूर्ण सुझाव

- अपनी व्यक्तिगत जानकारी जैसे कि उम्र, फोन नंबर, पता आदि को सार्वजनिक तौर पर न बताएं।
- कभी भी बैंक या फिर यूपीआई लॉग-इन करने के बाद अपने अकाउंट को ऐसे न छोड़ें। जब आप उसका प्रयोग न कर रहे हों तो उसे लॉग आउट कर दें और अपना पासवर्ड किसी के साथ शेयर ना करें।
- अपनी पर्सनल डिवाइस जैसे कि यूएसबी और हार्ड-ड्राइव को पब्लिक कंप्यूटर पर प्रयोग न करें।
- फाइल एक्सटेंशन जैसे कि .bat, .cmd, .exe, .pif को फिल्टरिंग सॉफ्टवेयर से ब्लॉक करें।
- किसी सोशल नेटवर्किंग साइट पर फेक प्रोफाइल न बनाएं।
- मजबूत पासवर्ड बनाएं और इसे लगातार बदलते रहें -सोशल नेटवर्किंग साइट पर प्राइवेसी सेटिंग को जरूर पढ़ें।
- अधिकृत व्यक्ति को ही अपने पर्सनल कंप्यूटर या लैपटॉप की एक्सेस दें।
- सिर्फ वेरीफाइड ओपन सोर्स या लाइसेंस्ड सॉफ्टवेयर का प्रयोग करें।
- अपने कंप्यूटर में ऑटोमेटिक एंटीवायरस सॉफ्टवेयर या ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट करें।

SBI ने दी ये सलाह

भारत के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने कहा कि लोगों को [email protected] से आने वाले ईमेल पर क्लिक करने से बचना चाहिए। हैकर्स ई-मेल आईडी [email protected] से लोगों का मुफ्त में कोरोना टेस्ट करने के नाम पर उनकी पर्सनल और बैंकिंग जानकारी हासिल कर रहे हैं। SBI ने खासतौर से दिल्ली, मुंबई, चेन्नई हैदराबाद और अहमदाबाद के लोगों को फर्जी ई-मेल को लेकर सावधान रहने को कहा है।

Advertisment
coronavirus cyber crime How to Work from home work from home cyber fraud Fight against CoronaVirus Online banking fraud Online Work from home Stay Home Stay Empowered Work from home india workfromhome
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें