Advertisment

IAS Transferred: सरकार ने किया बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 77 आईएएस अधिकारियों का हुआ तबादला

IAS Transferred: सरकार ने किया बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 77 आईएएस अधिकारियों का हुआ तबादला, Government made a major administrative reshuffle 77 IAS officers transferred

author-image
Shreya Bhatia
IAS Transferred: सरकार ने किया बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 77 आईएएस अधिकारियों का हुआ तबादला

अहमदाबाद। (भाषा) गुजरात सरकार ने नौकरशाही में बड़ा फेरबदल करते हुए शनिवार को एक प्रधान सचिव और विभिन्न जिलाधिकारियों समेत भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 77 अधिकारियों का तबादला किया। सामान्य प्रसाशन विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक, शिक्षा विभाग (उच्च एवं तकनीकी शिक्षा) की प्रधान सचिव अंजू शर्मा को श्रम एवं रोजगार विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया है। शर्मा के स्थान पर गुजरात राज्य सड़क परिवहन निगम (जीएसआरटीसी) के उपाध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक एस जे हैदर को तैनाती दी गई है। इसके मुताबिक, श्रम एवं रोजगार विभाग के सचिव हर्षद पटेल को हैदर के स्थान पर जीएसआरटीसी का नया प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है।

Advertisment

77 आईएएस अधिकारियों तबादला

जामनगर के जिलाधिकारी रविशंकर का तबादला कर उन्हें स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का मुख्य प्रशासक नियुक्त किया गया है। रविशंकर को सरदार सरोवर नर्मदा निगम लिमिटेड के संयुक्त प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है। सामान्य प्रसाशन विभाग की अधिसूचना के मुताबिक, राजकोट, सूरत और वड़ोदरा को नए जिलाधिकारी मिले हैं जबकि राजकोट, गांधीनगर, जामनगर और जूनागढ़ के नगर निगमों के नए आयुक्तों की भी तैनाती की गई है। इसके मुताबिक, अहमदाबाद जिला विकास अधिकारी अरुण महेश बाबू को राजकोट का जिलाधिकारी बनाया गया है। महिसागर के जिलाधिकारी आर बी बराड को वड़ोदरा का नया जिलाधिकारी बनाया गया है। अमरेली के जिलाधिकारी आयुष संजीव ओक को सूरत का जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है।

नए जिलाधिकारियों की तैनाती

ओक ने धावल पटेल का स्थान लिया है, जिन्हें गांधीनगर का नया निगम आयुक्त बनाया गया है। अधिसूचना के मुताबिक, पंचमहल के जिलाधिकारी अमित अरोड़ा को राजकोट का निग आयुक्त बनाया गया है जबकि दोहाद के जिलाधिकारी विजय कुमार खरादी जामनगर में निगम के नए प्रमुख का पदभार संभालेंगे। इसके मुताबिक, देवभूमि द्वारका, गिर सोमनाथ, मेहसाणा, आणंद, पंचमहल, अरावली, जामनगर, वलसाड, कच्छ, तापी, सुरेंद्रनगर, अमरेली और छोटा उदयपुर जिलों में नए जिलाधिकारियों की तैनाती की गई है।

transferred Ias UP News IAS transfer BJP government Administrative Reshuffle Government of Gujarat आईएएस अधिकारी गुजरात सरकार तबादला प्रशासनिक फेरबदल
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें