Advertisment

Government Job Vacany: प्रदेश में 5 हजार पदों पर निकली सरकारी नौकरी, जानें कैसे करें आवेदन...

Government Job Vacany: प्रदेश में 5 हजार पदों पर निकली सरकारी नौकरी, जानें कैसे करें आवेदन... Government jobs out for 5 thousand posts in the country, know how to do application...

author-image
Bansal News
Government Job Vacany: प्रदेश में 5 हजार पदों पर निकली सरकारी नौकरी, जानें कैसे करें आवेदन...

भोपाल। कोरोना की दूसरी लहर ने जहां लोगों को जान का संकट पैदा कर दिया है वहीं रोजगार भी एक बड़ी समस्या होती जा रही है। कोरोना काल में हजारों लोग अपनी जॉब गंवा चुके हैं। वहीं सरकारी नौकरी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी आई है। प्रदेश में पांच हजार से ज्यादा पदों पर नौकरी का नॉटिफिकेशन जारी हुआ है। स्वास्थ्य विभाग में महिलाओं के लिए पांच हजार से भी ज्यादा पदों पर भर्ती निकली है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के तहत प्रदेश में महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता और स्टाफ नर्स के लिए 5215 पदों भर्ती की जानी है। इसके लिए नॉटिफिकेशन जारी भी कर दिया गया है। भर्ती के लिए इन पदों में से 2551 पद महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के और 2664 पद स्टाफ नर्स की भर्ती की जाएगी। बीते 1 जून से इन पदों के लिए आवेदन भरे जा रहे हैं। अभ्यर्थी एनएचएम मध्य प्रदेश की वेबसाइट nhmmp.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए अंतिम तारीख 22 जून तय की गई है।

Advertisment

इतने पदों पर होगी भर्ती...
कुल पद - 5215
महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता - 2551
स्टाफ नर्स- 2664
आयु सीमा - 1 जनवरी 2021 को अभ्यर्थी की आयु 21 वर्ष से लेकर 40 वर्ष के बीच में होनी चाहिए।
शैक्षणिक योग्यता - 12वीं पास/ जीएनएम/ बीएससी (नर्सिंग) करने वाले अभ्यर्थी इन पदों पर के लिए आवेदन कर सकते हैं।
चयन प्रक्रिया - आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।
वेतन - चयनित आवेदकों को प्रतिमाह 12,000 रुपये से लेकर 20,000 रुपये तक का वेतन दिया जा सकता है।

Government Job sarkari naukari latest jobs Female Health Worker jobs governmet job in mp health worker vacancy jobs for Female mp me nikali sarkari naukari mp staff nurse recruitment nhm mp recruitment 2021 sarkari bharti राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें