/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/08/CG-Govt-Jobs.webp)
CG Govt Jobs
CG Govt Jobs: हर युवा का सपना सरकारी नौकरी करने का होता है. आज के दौर में आप देख सकते हैं हर कोई बड़े-बड़े शहरों में सरकारी नौकरी पाने के लिए कॉम्पिटिशन एग्जाम की तैयारी कर रहा है।
लेकिन अगर आप छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं तो आपके लिए ये काम की खबर है. दरअसल छत्तीसगढ़ में हल ही में कई प्रकार की सरकारी भारती के लिए आवेदन मांगे गए हैं।
अगर आप भी सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं तो आप इन भर्तियों में आवेदन कर सकते हैं. आज हम आपको इन भर्तियों के बारे पूरी जानकारी देंगे.
छत्तीसगढ़ फॉरेस्ट गार्ड भर्ती
छत्तीसगढ़ में अब फारेस्ट गार्ड की भर्ती के लिए लिखित परीक्षा अब व्यापमं द्वारा अयोजित की जाएगी. बता दें वन एवं जल-वायु परिवर्तन विभाग की ओर से इस भर्ती के लिए प्रस्ताव भी भेज दिया गया है.
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/08/छत्तीसगढ़-फॉरेस्ट-गार्ड-भर्ती--300x200.jpg)
इसके मुताबिक इस भर्ती से सम्बंधित परीक्षा 22 सितंबर को आयोजित की जाएगी. वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग ने पिछले साल लगभग 151 पोस्ट के लिए यह वैकेंसी निकाली थी.
जिसके बाद इन पोस्ट (Sarkari Naukri) के लिए बड़ी संख्या में आवेदन मिले थे. भर्ती के लिए फिजिकल टेस्ट के बाडी लगभग 2934 उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा के लिए चिन्हित किया गया है. जानकारी की माने तो इस लिखित परीक्षा के पात्र उम्मीदवार 23 अगस्त से आवेदन शुरू हो जाएंगे.
इसके अलावा ऑनलाइन आवेदन करने की अखिरी तारीख 8 सितंबर की रात 11.59 बजे तक है. इस भर्ती की संभावित परीक्षा 22 सितंबर सुबह 10 से दोपहर 12.15 से हो सकती है. इस परीक्षा के लिए रायपुर व बिलासपुर में परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे.
स भर्ती के लिए उम्मीदवारों ने वन विभाग की वेबसाइट https://forest.cg.gov.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
महाप्रबंधक जनसंपर्क भर्ती
रायपुर में स्मार्ट सिटी लिमिटेड को जनसंपर्क के लिए महाप्रबंधक पद के लिए भर्ती की जा रही है। अगर आप इस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो आप 9 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं.
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/08/cg-jansampark-bhrti-300x225.jpg)
जानकारी के मुताबिक यह नियुक्ति संविदा (Sarkari Naukri) के आधार पर की जा रही है. इस भर्ती में चयन के बाद हर महीने 10,000 रूपए सैलरी मिलेगी. इस भर्ती से संबंधित शैक्षणिक योग्यता, अनुभव, आयु सीमा सहित अन्य जानकारी के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट: https://smartcityraipur.cgstate.gov.in पर जाकर ले सकते हैं।
आवेदन [email protected] पर 9 सितंबर शाम 5:30 बजे तक ईमेल द्वारा भेजे जा सकते हैं.
स्वामी आत्मानंद में शिक्षक भर्ती
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में सरकारी स्कूल स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में अकादमिक और नॉन-अकादमिक पोस्ट पर संविदा भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं.
इस भर्ती के अनुसार बिलासपुर जिले के 21 स्कूलों में कुल 187 पदों पर भर्ती की जाएगी. जिसमें लेक्चरर, टीचर, असिस्टेंट टीचर, लाइब्रेरियन के पद शामिल हैं. इस भर्ती में काहयं के लिए किसी भी तरह की लिखित परीक्षा नहीं होगी.
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/08/स्वामी-आत्मानंद-में-शिक्षक-भर्ती--300x198.png)
इसकी जगह चयन के लिए बारहवीं, यूजी व पीजी में मिले नंबरों के आधार पर मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी. इस भर्ती में संस्कृत, हिंदी, अंग्रेजी, गणित, जीव-विज्ञान, भौतिकी, रसायन, वाणिज्य, सामाजिक विज्ञान, कंप्यूटर समेत अन्य के लिए वैकेंसी निकली है.
इस भर्ती के अंतर्गत बिलासपुर जिले के जिन आत्मानंद स्कूलों के लिए वैकेंसी (Sarkari Naukri) निकली है, उनमें तिफरा, बेलतरा, जयराम नगर, चिंगराजपारा, करगीकला कोटा, सीपत, पचपेड़ी, बेलपान, दयालबंद, सकरी, तारबाहर, लाजपतराय, मंगला, लिंगियाडीह, डीकेपी कोटा, तखतपुर, मस्तूरी, चकरभाठा, तिलक नगर, डॉ. बीआर अंबेडकर, लाल बहादुर शास्त्री स्कूल में पोस्टिंग होगी.
इच्छुक उम्मीदवार आगामी 6 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं. अधिक जानकरी के लिए आप प्रशासन की वेबसाइट https://bilaspur.gov.in पर चेक कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें:
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें