उत्तराखंड। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 (Uttarakhand Assembly Election 2022) से पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) ने युवाओॆ को बड़ी सौगात दी है। दरअसल, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि, ‘शपथ लेने के बाद सबसे पहला काम हमने सरकारी नौकरियों में रिक्त 24,000 पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू की। हमारे सारे विभाग के अधिकारियों ने सारे पदों पर नियुक्ति कराई। ऐसे ही पुलिस विभाग की 1,734 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की है।’
इसी के साथ CM धामी ने कहा कि, ‘सरकार ने तय किया है कि इस साल जितनी भी प्रतियोगी परीक्षा के फॉर्म हैं उनको हम निशुल्क करेंगे। बहुत से बच्चे जो प्रारंभिक परीक्षा पास कर लेते हैं लेकिन कोचिंग, किताबें आदि के लिए अगर उनके माता-पिता वहन नहीं कर सकते तो सरकार 50,000 रुपये उन छात्र-छात्राओं के लिए करेगी।’