नई दिल्ली। अगर आप भी सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए सुनहरा मौका है। दरअसल आंध्र प्रदेश की विद्युत वितरण कंपनी ने कई पदों पर भर्ती को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया है। जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक यह भर्ती 398 पदों पर जूनियर लाइनमौन के लिए निकली है। इच्छुक अभ्यार्थी कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट www.apeasternpower.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि यह भर्तियां 10वीं पास अभ्यार्थियों के लिए निकाली गई है।
इन पदों पर निकली भर्ती
जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक यह भर्ती कुल 398 पदों पर निकली है। जिसमें राजामहेंद्रवर्मन के 122 पद, विशाखापत्तनम के 71 पद ,इलुरु के 43, श्रीकाकुलम के 88 वहीं विजयनगरम के 74 पद रखे गए हैं।
शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यार्थियों की शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा भी रखी गई है। इन पदों पर आवेदन कर रहे अभ्यार्थियों को 10वीं पास होना अनिवार्य है। वहीं अभ्यार्थियों की आयु 18 वर्ष से 35 वर्ष के बीच होना चाहिए। अभ्यार्थी आधिकारिक वेबसाइट www.apeasternpower.com पर जाकर नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।
आवेदन प्रक्रिया और शुल्क
इच्छुक अभ्यार्थी इन पदों पर कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट www.apeasternpower.com पर जाकर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन कर रहे अभ्यार्थियों के लिए आवेदन शुल्क भी रखा गया है। जूनियर लाइनमैन के पद पर आवेदन कर रहे सामान्य और ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को 700 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं एससी और एसटी के लिए आवेदन शुल्क 350 रुपये हैं।