नई दिल्ली। अगर आप भी राजस्थान के निवासी हैं और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छा मौका है। दरअसल राजस्थान पुलिस में विभिन्न पदों पर भर्ती को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया है। यह भर्ती कुल 4438 पदों पर निकली इच्छुक अभ्यार्थी इन पदों पर आधिकारिक वेबसाइट police.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि आवेदन की प्रक्रिया 10 नवंबर से शुरू हो चुकी है। जो 3 दिसंबर तक जारी रहेगी।
इन पदों पर निकली भर्ती
जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक यह भर्ती कुल 4438 पदों पर निकली है। जिसमें कॉन्स्टेबल (जनरल ड्यूटी) के 4161 पद, कॉन्स्टेबल (टेलीकम्युनिकेशन) के 154 पद, कॉन्स्टेबल (ड्राइवर) के 100 पद और कॉन्स्टेबल (बैंड) के 23 पद हैं।
आयु सीमा और आवेदन शुल्क
टेली कॉम के पदों पर आवेदन कर रहे अभ्यार्थियों की आयु 18 से 23 वर्ष रखी गई है। वहीं अन्य पदों के लिए अभ्यार्थियों की आयु 26 वर्ष रखी गई है। इच्छुक अभ्यार्थी अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं। इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यार्थियों को आवेदन शुल्क भी देना होगा। जहां अनारक्षित/ बीसी वर्ग के अभ्यार्थियों के लिए 500 रुपए आवेदन शुल्क रखा गया है। वहीं एसटी और एससी वर्ग के अभ्यार्थियों के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपए रखा गया है।
आवेदन प्रक्रिया
इच्छुक अभ्यार्थी इन पदों पर आधिकारिक वेबसाइट police.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया 3 दिसंबर तक जारी रहेगी।