नई दिल्ली। नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छा मौका है दरअसल रायपुर अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ने भर्ती को लेकर नोटिफिकेश जारी किया है। जारी किए नोटिफिकेश के मुताबिक भर्ती असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर निकली है। यह भर्तियां कुल 50 पदों पर निकली है। इच्छुक अभ्यार्थी आधिकारिक वेबसाइट www.aiimsraipur.edu.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया 25 अगस्त 2021 से शुरू हो चुकी है। जो 14 सितंबर 2021 तक जारी रहेगी।
इन पदों पर निकली भर्ती
जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक यह भर्ती कुल 50 पदों पर निकली है। जिसमें
ट्रॉमा और इमरजेंसी के 2 पद, ट्रॉमा और इमरजेंसी के 3 पद, ट्रॉमा और इमरजेंसी के 1 पद, सर्जिकल गैस्ट्रोएंटरोलॉजी के 7 पद ,ट्रॉमा और इमरजेंसी (सामान्य सर्जरी) के 2 पद, आघात और आपातकालीन के 2 पद, सर्जिकल ऑन्कोलॉजी के 7 पद, अस्पताल प्रशासन के 7 पद, न्यूरोलॉजी के 2 पद, रेडियो निदान के 8 पद, रेडियो थेरेपी के 2 पद, परमाणु चिकित्सा के 3 पद, गैस्ट्रोएंटरोलॉजी के 3 पद, एंडोक्रिनोलॉजी और मेटाबॉलिज्म के 3 पद और एनेस्थिसियोलॉजी के 3 पद शामिल है।
शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन कर रहे अभ्यार्थियों के लिए शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा भी रखी गई है। आवेदन कर रहे अभ्यार्थियों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एमबीबीएस की डिग्री होना अनिवार्य है। वहीं अभ्यार्थियों की आयु सीमा 50 वर्ष से ज्यादा नहीं होना चाहिए।
आवेदन प्रक्रिया और शुल्क
जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 25 अगस्त से शुरू हो चुकी है जो 14 सितंबर तक जारी रहेगी। इच्छुक अभ्यार्थी आधिकारिक वेबसाइट – www.aiimsraipur.edu.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन कर रहे अभ्यार्थियों के लिए आवेदन शुल्क भी रखा गया है। जिसमें सामान्य और ओबीसी वर्ग के अभ्यार्थियों को 1000 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं एससी और एसटी वर्ग के अभ्यार्थियों के लिए आवेदन शुल्क 800 रुपए रखा गया है।