Government Job Update: अगर आप भी नौकरी की तलाश में हैं तो ये मौका आपके लिए है। बता दें कि केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल और एसएसएफ में कांस्टेबल (जीडी), असम राइफल्स में राइफलमैन (जीडी), नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो में सिपाही भर्ती (sarkari naukari) के कुल 39481 पदों पर भर्ती निकली है। इसके लिए कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission) से आवेदन मंगाए गए थे। इसकी परीक्षा फरवरी 2025 में आयोजित की जाएगी। इसके लिए SSC शिड्यूल जारी किया गया है।
इन तारीखों पर होगी परीक्षा
- 4 फरवरी, 5 फरवरी, 6 फरवरी, 7 फरवरी, 8 फरवरी, 9 फरवरी, 10 फरवरी, 11 फरवरी, 12 फरवरी, 13 फरवरी, 17 फरवरी, 18 फरवरी, 19 फरवरी, 20 फरवरी, 21 फरवरी, 25 फरवरी को परीक्षा होगी।
- क्वालिफाई करने वाले उम्मीदवारों का फिजिकल टेस्ट, मेडिकल, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन समेत केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल माध्यम होगा। यह भर्ती CISF, BSF, CRPF, SSB, ITBP, असम राइफल जैसे सेंट्रल आर्ड पुलिस फोर्स में भर्ती के लिए है।
- इसमें पुरुषों के लिए 35612 और महिला के लिए 3869 पोस्ट हैं। इस तरह से कुल पदों की संख्या 39481 है। एसएससी से होने वाली यह परीक्षा सीबीटी मोड में होगी। इसके लिए देशभर में एग्जाम सेंटर बनाए जाएंगे।
- एक घंटे का पेपर होगा, 80 सवाल पूछे जाएंगे।
- जानकारी के मुताबिक इस परीक्षा में जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग, जनरल नॉलेज एंड जनरल अवेयरनेस, मैथ्स, इंग्लिश हिंदी से 20-20 यानी कुल: 80 मल्टीपल च्वाइस सवाल पूछे जाएंगे। प्रत्येक प्रश्न के लिए 2 अंक हैं।
- यानी यहपरीक्षा 160 अंकों के लिए होगी। पेपर एक घंटे का होगा। परीक्षा में पूछ जाने वाले सवालों का स्तर कक्षा दसवीं के समान होगा।
यह परीक्षा हिंदी व अंग्रेजी के अलावा 13 क्षेत्रीय भाषाओं जैसे, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नडा, कोंकणी, मलयालम, मणिपुरी, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू में होगी। - निगेटिव मार्किंग का प्रावधान है।
- कंप्यूटर आधारित परीक्षा क्वालिफाई करने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 30 प्रतिशत अंक हासिल करना होगा। ओबीसी / ईडब्ल्यूएस 25 प्रतिशत और अन्य वर्ग के लिए न्यूनतम 20 प्रतिशत अंक लाना होगा।
इन फोर्स में इतने पदों पर होगी भर्ती
बीएसएफ में 15654 पद हैं। सीआईएसएफ में 7145 पद हैं, इसमें पुरुष के (sarkari naukari) 6430 और महिला के 715 पद हैं। सीआरपीएफ में 11541 पद हैं। इनमें 11299 पुरुष और 242 महिला के लिए है। एसएसबी में पदों की संख्या 819 है। इसी तरह आईटीबीपी में 3017, एआर में 1148, एसएसएफ में 35 और एनसीबी में पदों की संख्या 22 है।
यह भी पढ़ें- Jharkhand Saraikela Assembly Seat Result: बीजेपी के चंपई सोरेन 28,905 वोटों से आगे, हार की ओर बढ़ रहे गणेश महाली