MP Sarkari Naukri: नौकरी की तालाश कर रहे मध्यप्रदेश के युवाओं के लिए खुशखबरी है. हाल ही में मध्य प्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड ने असिस्टेंट इंजिनियर (जनरलिस्ट) पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है.
आप इस भर्ती के लिए 20 नंवबर 2024 तक आवेदन (MP Sarkari Naukri) कर सकते हैं. आपको आवेदन करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट mppgcl.mp.gov.in पर जाना होगा. इस भर्ती के अंतर्गत कुल 44 पद भरे जाएंगे.
आज हम आपको इस भर्ती के बारे में सभी डिटेल्स देंगे.
इन पदों पर होगी भर्ती
इस भर्ती में कुल 44 पद भरे जाएंगे. जिनमें असिस्टेंट इंजीनियर मैकेनिकल के 13, असिस्टेंट इंजीनियर इलेक्ट्राॅनिक्स के 14 और असिस्टेंट इंजीनियर इलेक्ट्रिकल के 16 पद शामिल हैं.
आयु सीमा
इन पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थियों के पास (MP Sarkari Naukri) किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में बीई या बीटेक की डिग्री होना अनिवार्य है. आवेदक की आयु न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट का लाभ मिलेगा.
ये भी पढ़ें: MP News: दीपावली से पहले CM Mohan Yadav ने कहा पथ विक्रेताओं से खरीदे सामान, वोकल फॉर लोकल को बढ़ावा दे
कैसे करें आवेदन
आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं: सबसे पहले MPPGCL की आधिकारिक वेबसाइट mppgcl.mp.gov.in पर जाएं.
करियर टैब पर क्लिक करें: वेबसाइट के होम पेज पर मौजूद “करियर” टैब पर क्लिक करें.
असिस्टेंट इंजीनियर लिंक चुनें: करियर सेक्शन में असिस्टेंट इंजीनियर भर्ती के लिए उपलब्ध लिंक पर क्लिक करें.
जानकारी दर्ज करें: सभी आवश्यक जानकारी जैसे नाम, पता, शैक्षणिक योग्यता आदि को सही-सही भरें.
डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें: मांगे गए दस्तावेज़ जैसे पहचान पत्र, सर्टिफिकेट आदि को अपलोड करें.
फीस जमा करें: आवेदन प्रक्रिया को पूरा करने के लिए निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
फॉर्म सबमिट करें: अंत में, सभी जानकारियों की जांच करके आवेदन फॉर्म को सबमिट कर दें.
एप्लीकेशन फीस
इस भर्ती में आवेदन के लिए आपको 1200 रूपए एप्लीकेशन (Sarkari Naukri) फीस लगेगी. वहीं मध्य प्रदेश के SC, ST and OBC के उम्मीदवारों के लिए 600 रूपए एप्लीकेशन फीस निर्धारित की गई है.
कैसा होगा सिलेक्शन
इस भर्ती में सिलेक्शन के लिए सीबीटी परीक्षा के जरिए तैयार मेरिट के आधार (Sarkari Naukri) पर किया जाएगा. इस भर्ती की परीक्षा में 100 नंबरों के प्रश्न पूछ जाएंगे. अभी परीक्षा की तारीख घोषित नहीं हुई है.
एग्जाम में पास कैंडिडेट को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा. इस भर्ती में 56100-177500 रूपए हर महीने मिलेंगे.