Advertisment

छत्तीसगढ़ में निकली सरकारी नौकरी: 40 हजार तक मिलेगी सैलरी, इस दिन तक होंगे आवेदन, पढ़ें पूरी डिटेल

Chhattisgarh Sarkari Job: छत्तीसगढ़ में निकली सरकारी नौकरी, 40 हजार तक मिलेगी सैलरी, इस दिन तक होंगे आवेदन, पढ़ें पूरी डिटेल

author-image
Manya Jain
छत्तीसगढ़ में निकली सरकारी नौकरी: 40 हजार तक मिलेगी सैलरी, इस दिन तक होंगे आवेदन, पढ़ें पूरी डिटेल

Chhattisgarh Sarkari Job

Chhattisgarh Sarkari Job: छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए खुशखबरी है. अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो ये खबर आपके काम की है. हाल ही में छत्तीसगढ़ जिलापंचायत में लेखपाल, विकासखंड समन्वयक (ब्लॉक कोऑर्डिनेटर), तकनीकी सहायक और डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO) के पदों पर भर्ती निकली है.

Advertisment

अगर आप सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं तो आप इन पदों  (CG Government Job) के लिए 10 अक्टूबर 2024 शाम 5 बजे तक आवेदन कर सकते हैं. बात करें आवेदन फॉर्म की तो इस भर्ती में 24 सितंबर 2024 से ऑफलाइन मोड से फॉर्म भरने की प्रक्रिया पूरी हो गयी है.

ध्यान रखें आवेदन की आखिरी तारीख के बाद फॉर्म नहीं भरे जाएंगे.

इन पदों पर होगी भर्ती 

बता दें इस जिला पंचायत की भर्ती में ग्रामीण जिला स्तर के खाली पद (Chhattisgarh Job Vaccancy) लेखपल और जनपद पंचायतों में खाली विकासखंड समन्वयक (ब्लॉक कोऑर्डिनेटर), तकनीकी सहायक (Chhattisgarh Sarkari Naukri) और डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO) की भर्ती की जाएगी.

जिसमें लेखपाल का 1, विकासखंड समन्वयक (ब्लॉक कोऑर्डिनेटर) का 02, तकनीकी सहायक का 02 और डाटा एंट्री ऑपरेटर के 02 पद भरे जाएंगे. 

Advertisment

देखें पीडीएफ में जानकारी

publive-image

cg recriutment_compressed (1)

कैसे होगा सिलेक्शन 

इस भर्ती में उम्मीदवारों का सिलेक्शन हायर सेकेन्ड्री के परसेंटेज, शैक्षणिक योग्यता, शासकीय कार्य का अनुभव,

इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन हायरर सेकेन्ड्री में प्राप्त (CG Government Job) प्रतिशत, शैक्षिक योग्यता, शासकीय कार्य का अनुभव, कंप्यूटर प्रैक्टिकल एग्जाम, इंटरव्यू आदि के आधार पर किया जाएगा। वहीं सिलेक्टेड कैंडिडेट को पद के अनुसार सैलरी दी जाएगी.

लेखपाल-लेवल 6 के मुताबिक 23350/- सैलरी दी जाएगी.

विकासखण्ड समन्यवयक- लेवल-10 के मुताबिक 39875/-  सैलरी दी जाएगी.

तकनीकी सहायक - लेवल-9 के मुताबिक 35165/- सैलरी दी जाएगी.

डाटा एंट्री ऑपरेटर - लेवल-6 के मुताबिक 23350/-सैलरी दी जाएगी.

आयुसीमा- न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष। उम्र की गणना 1 जुलाई 2024 के आधार पर की जाएगी।

Advertisment

क्या है शैक्षणिक योग्यता 

लेखपाल पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास (Chhattisgarh Job Vaccancy) बी.कॉम या एम.कॉम की डिग्री होनी चाहिए, जिसमें उन्होंने न्यूनतम 55 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हों. हालांकि, एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए उत्तीर्ण होने का प्रतिशत 50 प्रतिशत रखा गया है.

विकासखण्ड स्तर के पदों के लिए उम्मीदवारों (Chhattisgarh Sarkari Naukri) के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं पास, बी.ई., बी.टेक., या डिप्लोमा किसी भी इंजीनियरिंग शाखा में होना चाहिए, जिसमें न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक प्राप्त हों.

योग्यता से संबंधित जानकारी उम्मीदवार आधिकारिक भर्ती नोटिफिकेशन में देख सकते हैं.

ये भी पढ़ें: Bilaspur High Court: हाईकोर्ट ने दुष्‍कर्म के मामले में टीचर को किया बरी, पीड़िता की कहानी को किया खारिज

सरकारी नौकरी Chhattisgarh sarkari naukri छत्तीसगढ़ जिला भर्ती chhattisgarh district panchayat vacancy 2024 बालोद जिला पंचायत भर्ती 2024 lekhpal vacancy 2024 eligiblie 12th pass govt job data entry operator jobs salary zila panchayat new bharti 2024 last date तकनीकी सहायक की सैलरी कितनी होती है? लेखपाल बनने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए Chhattisgarh Job Vaccancy
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें