Delhi News. केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार (Delhi News) स्वास्थ्य बीमा यानी हेल्थ इंश्योरेंस सस्ता करने की तैयारी में है। इसकी घोषणा अंतरिम बजट में की जा सकती है। आपको बता दें कि अंतरिम बजट एक फरवरी को पेश किया जाएगा।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय, (Delhi News) हेल्थ इंश्योरेंस को सस्ता करने को लेकर प्लान बनाने में जुटी है।
संबंधित खबर: Delhi Pollution: दिल्ली में बढ़ते पॉल्यूशन पर सख्ती, BS3 पेट्रोल और BS4 डीजल वाहन बैन
सबकी पहुंच में होगा स्वास्थ्य बीमा
खबर के मुताबिक सरकार स्वास्थ्य बीमा को देश के हर नागरिक की पहुंच तक पहुंचाना चाहती है। इसके अलावा केंद्र सरकार आयुष्मान भारत स्कीम के दायरे को भी बढ़ा सकती है। वहीं स्कीम के तहत दिया जाने वाला इंश्योरेंस फंड की सीमा को भी बढ़ाया जा सकता है।
40 करोड़ लोगों का नहीं है स्वास्थ्य बीमा
आपको बता दें कि आयुष्मान भारत (Delhi News) स्कीम के तहत सालाना 2.5 लाख से कम आय वाले परिवार पांच लाख तक का इलाज फ्री में करा सकते हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक 50 करोड़ लोगों के पास अब आयुष्मान भारत कार्ड नंबर है। लेकिन देश में अब भी 40 करोड़ लोग ऐसे हैं जिनके पास किसी तरह का कोई हेल्थ इंश्योरेंस नहीं है। सरकार की तैयारी इन्हीं लोगों को हेल्थ इंश्योरेंस से जोड़ने की है.
बढ़ सकता है आयुष्मान भारत स्कीम का दायरा
सूत्रों के मुताबिक सरकार (Delhi News) आयुष्मान भारत स्कीम का दायरा भी बढ़ा सकती है। हेल्थकेयर सेक्टर के लिए रेगुलेटर लाने की दिशा में भी कुछ घोषणाएं हो सकती है। इसके लिए वित्त मंत्रालय की ओर से पहल हो सकती है। फरवरी में आने वाले अंतरिम बजट में आयुष्मान भारत के मद में होने वाले आवंटन को भी बढ़ाया जा सकता है।
ये भी पढ़ें:
MP NEWS: मोहन कैबिनेट के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का बड़ा बयान, बोले- सबको नहीं मिलता मंत्री पद