Special Train For Sikh Community: हिंदू तीर्थ स्थलों के लिए स्पेशल भारत गौरव ट्रेनों के बाद, भारतीय रेलवे सिख समुदाय के लिए भी महत्वपूर्ण स्थानों के लिए एक स्पेशल ट्रेन चलाने जा रहा है। ट्रेन का नाम गुरुकृपा ट्रेन रखा गया है। यह ट्रेन तीर्थयात्रियों को लखनऊ से पंजाब, महाराष्ट्र, कर्नाटक और बिहार के गुरुद्वारों और पांच तख्तों तक ले जाएगी।
बता दें कि गुरुकृपा ट्रेन 5 अप्रैल को पहली बार दौड़ेगी। जो तीर्थयात्रियों से भरी होगी। रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि आईआरसीटीसी(IRCTC) गुरुकृपा यात्रा ट्रेन चलाएगा जो तीर्थयात्रियों को उत्तर प्रदेश के सीतापुर, पीलीभीत और बरेली में गुरुद्वारों तक ले जाएगी। इसके बाद इसका पहला पड़ाव श्री केसगढ़ साहिब होगा और फिर आनंदपुर साहिब होगा। वहां से यह श्री फतेहगढ़ साहिब होते हुए श्री अकाल तख्त, अमृतसर जाएगी, उसके बाद श्री दमदमा साहिब, बठिंडा फिर श्री हजूर साहिब, नांदेड़-महाराष्ट्र, श्री गुरु नानक झीरा साहिब, बीदर-कर्नाटक और बिहार में पटना साहिब और 15 अप्रैल को वापस लखनऊ पहुंचेगी।
जानिए कितना है किराया
बता दें कि ट्रेन की यात्रा 10 रात और 11 दिन की होगी। इस टूरिस्ट ट्रेन की क्षमता 678 यात्रियों की है। जिसमें आधुनिक स्लीपर, एसी-2 और एसी-3 कोच होंगे। किराए की बात करें तो स्लीपर कोच के लिए 19,999 रुपये प्रति यात्री रखा गया है, जबकि एसी-3(AC-3) के लिए 29,999 रुपये और एसी-2(AC-2) के लिए 39,999 रुपये देने होंगे।
खास बात यह है कि ट्रेन के किराए में तीर्थयात्रियों के लिए एक अच्छे होटल में रहने, भोजन, नाश्ता करने और स्टेशन से आने-जाने के लिए बस परिवहन का खर्च आदि शामिल हैं। बताते चले कि इससे पहले साल 2019 में, रेलवे ने सिख समुदाय के तीर्थयात्रियों के लिए पंच तख्त एक्सप्रेस ट्रेन चलाई थी।