Advertisment

Government Holiday In August 2022 : कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, मिलने वाली हैं लंबी छुट्टियां, दो बार लगातार तीन छुट्टियों का मौका

Government Holiday In August 2022 : कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, मिलने वाली हैं लंबी छुट्टियां, दो बार लगातार तीन छुट्टियों का मौका government-holiday-in-august-2022employees-bat-bat-long-holidays-are-about-to-come-twice-a-chance-for-three-consecutive-holidays-pds

author-image
Bansal News
Government Holiday In August 2022 : कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, मिलने वाली हैं लंबी छुट्टियां, दो बार लगातार तीन छुट्टियों का मौका

नई दिल्ली। चार दिन बाद अगस्त महीने की Government Holiday In August 2022 शुरूआत हो रही है। इसी के साथ mp news शुरू हो जाएगा त्योहारों का सिलसिला। अगर governmetn employees big breaking news आप भी एक एम्प्लाई हैं और long holiday for govt. employe खास तौर पर सरकारी कर्मचारी हैं तब तो आपकी खुशियां डबल होने वाली हैं। वो इसलिए क्योंकि सेंट्रल एम्प्लाई को सेकेंड सेटर्डे मिलने से लगातार तीन छुट्टियां मिल जाती हैं। आपको बता दें अगले महीने खास त्योहारों में रक्षाबंधन के साथ ही आजादी का पर्व 15 अगस्त मनाया जाएगा। life style जो सोमवार को पड़ रहा है। इसी के ठीक पहले माह का दूसरा शनिवार और रविवार होने से इन कर्मचारियों को लगातार तीन दिन का अवकाश मिल जाएगा।

Advertisment

लगातार तीन छुट्टियों का दो बार मौका -
आपको बता दें 9 अगस्त मंगलवार को मुहर्रम है जिसकी छुट्टी रहेगी। तो वहीं एक दिन के अंतराल यानि बुधवार 10 अगस्त को छोड़ दें तो 11 अगस्त गुरूवार को एक बार फिर रक्षाबंधन होेने से अवकाश रहेगा। ऐसे में यदि कोई कर्मचारी 10 अगस्त का अवकाश लेता है तो उसे लगातार तीन दिन की छुट्टियां मिल जाएंगी। इसी तरह 13 अगस्त को दूसरा शनिवार है जिसके बाद 14 अगस्त को रविवार होने से दूसरा तथा 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस होने से तीसरा अवकाश मिलेगा।

ये रही छुट्टियों की लिस्ट -
पहली बार की तीन छुट्टियों का विकल्प -
9 अगस्त: मुहर्रम ताजिया
10 अगस्त: बुधवार इस दिन अवकाश लिया जा सकता है
11 अगस्त: रक्षाबंधन

दूसरी बार की तीन छुट्टियों की लिस्ट -
13 अगस्त - दूसरा शनिवार
14 अगस्त - रविवार
15 अगस्त - स्वतंत्रता दिवस

Advertisment

School Holiday in August 2022 : अगस्त में बच्चों की बल्ले-बल्ले, अगले महीने स्कूल की छुट्टियां ही छुट्टियां, देखें लिस्ट

Bank Closed In July 2022 : कल से पूरे देश में लगातार दो दिन बैंक बंद,चेक करें लिस्ट

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें