नया वित्तीय वर्ष 2022-23 सरकारी कर्मचारियों के लिए छुट्टी के साथ शुरू हो रहा है। अप्रैल में गुड़ी पड़वा, सरहुल और बैसाखी जैसे त्यौहार होते हैं और कई वर्षगांठें होती हैं, जिसके कारण सरकारी छुट्टियां होती हैं। अगर आपका कहीं घूमने जाना चाहते है। आपका कोई काम पेंडिंग है, तो सरकारी कर्मचारियों के लिए लगातार 4 दिनों की छुट्टी मिलने जा रही है। भारतीय कैलेंडर के मुताबिक आने वाले दिनों में चार दिन लगातार सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे।
अप्रैल में अवकाश की सूची
14 अप्रैल – डॉ अम्बेडकर जयंती, महावीर जयंती, बैसाखी, तमिल नव वर्ष, बीजू, बिहू
15 अप्रैल – गुड फ्राइडे, बंगाली नव वर्ष, हिमाचल दिवस, बीजू, बिहू
16 अप्रैल – बोहाग बिहू
17 अप्रैल – रविवार