Advertisment

Painkiller Medicines: पेनकिलर दवाओं को लेकर सरकार ने लिया नया फैसला, अब मेडीकल पर नहीं मिलेगी दवा

पेनकिलर दवाओं को लेकर सरकार ने नया फैसला लिया है। वैसे तो सरकार समय-समय पर ही दवाओं को लेकर तमाम तरह के फैसले लेती रहती है।

author-image
Agnesh Parashar
Painkiller Medicines: पेनकिलर दवाओं को लेकर सरकार ने लिया नया फैसला, अब मेडीकल पर नहीं मिलेगी दवा

पेनकिलर दवाओं को लेकर सरकार ने नया फैसला लिया है। वैसे तो सरकार समय-समय पर ही दवाओं को लेकर तमाम तरह के फैसले लेती रहती है। कभी नई दवाओं की परमिशन जारी करती है तो वही कई दफा पुरानी दवाओं को बैन भी कर देती है।

Advertisment

इस बार जो सरकार ने निर्णय लिया उसके मुताबिक अब आप मडिकल शॉप पर जाकर सीधे तौर पेनकिलर दवा नहीं खरीद सकते हैं। अब मेडिकल पर डॉ के पर्चे पर ही लिखी पेनकिलर दवा मिलेगी। अगर मेडिकल दुकानों में इस नियम का पालन नहीं किया गता तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

जारी नया आदेश में इस तरह है

डिपार्टमेंट ऑफ ड्रग कंट्रोल ने एक आदेश जारी किया है जिसके मुताबिक दिल्ली की सीमा में आने वाले सभी मेडीकल दुकानदारों को बेची गई पेनकिलर्स दवाओं के रिकार्ड रखनें होंगे कि  कब कहा किसको पेनकिलर्स दवा बेची है। सात ही जब ड़ॉ पर्च पर पेनकिलर दवा लिखे तभी ग्राहक को पेनकिलर उपलब्ध कराई जाए अन्यथा मेडीकल के संचालक के खिलाफ कार्रवार्ई की जाएगी। बात दें कि दिल्ली सरकार ये फैसला चिकनगुनिया जैसी वेक्टर जनित बीमारियों को देखते हुए लिया है।

पेनकिलर खाना है नुकसानदायक

कई बार लोग छोटे मोटे दर्द पर भी पेनकिलर खा लेते हैं। लेकिन आपकों पता होना चाहिए कि ज्यादा पेनकिलर लेना आपके शरीर के लिए घातक सिध्द हो सकता है। पेनकिलर से फौरी राहत तो आपको मिल जाएगी लेकिन लंबे अरसे बाद आपको इसके दुष्परिणाम नजर आएंगे। इसलिए पहले ही सतर्क हो जाएं और पेनकिलर लेना कम कर दें।

Advertisment

स्वास्थ क्षेत्र से जुड़े विशेषज्ञ लोगों का कहना है कि पेनकिलर आपके शरीर पर गंभार असर छोड़ती है। पेनकिलर सीधे आपके लिवर, किडनी और हार्ट जैसे अंगो पर असर डालती है। वहीं जो व्यक्ति अधिक मात्रा में पेनकिलर का सेवन करता है। तो उसको हार्ट-अटैक आने की संभावना भी बड़ जाती है। इसलिए हमें पेनकिलर का उपयोग तभी करना चाहिए जब डॉ इसे लेने की सलाह दें।

इस दिखते है पेनकिलर के दुष्प्रभाव

दरअसल, लंबे अरसे तक पेनकिलर खाने से आपको इसके दुष्प्रभावों को भी झेलना पड़ सकता है। ये दुष्प्रभाव कई तरह के हो सकते हैं जैसे लूज मोशन, कब्ज, ब्लीडिंग होना, पेट दर्द, आदि साथ ही नींद न आना सांस से जुड़ी दिक्कतें, त्वचा संबंधी बीमारी इस प्रकार से आपकों पेनकिलर खाने के दुष्परिणाम दिख सकते हैं। इसलिए इस मामले में हमें जरा सावधनी बरतनें की जरुरत है।

ये भी पढ़ें:

Greenland Soil: हमेशा बर्फ से ढंकी रहने वाली ग्रीनलैंड की मिट्टी से ऐसा क्या मिला कि वैज्ञानिक हो गए परेशान, जान लीजिए

Advertisment

RRB PO Admit Card 2023: जारी हो गए RRB PO Admit Card, इस दिन आयोजित होगी परीक्षा

Chhattisgarh News: सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष प्रीतपाल बेलचंदन गिरफ्तार, 14 करोड़ रुपये के घोटाला करने का आरोप

Ponzi Scam: चीनी नागरिक गुआनहुआ वांग के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी, BOI ने उठाया सख्त कदम

Advertisment

Kaun Banega Crorepati: ‘कौन बनेगा करोड़पति’ सीजन 15 की तैयारी शुरू, अमिताभ बच्चन ने फैंस को दी जानकारी

Delhi News दिल्‍ली न्‍यूज Department of Drug Control Medical Shop Painkiller Medicines पेनकिलर दवाएं मेडीकल दुकान
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें