Punjab School Closed: पंजाब के सभी शहरों में और गांवों में इस वक्त बड़े ही कड़ाके की ठंड पड़ रही है। जिसे देखते हुए राज्य सरकार ने प्रदेश के सभी स्कूलों की छुट्टियां बढ़ाने का निर्णय लिया है। नए आदेश के अनुसार, मान सरकार ने अगले 14 जनवरी तक स्कूलों की छुट्टियां बढ़ा दी है।
आदेश के अनुसार, शुक्रवार को सभी सरकारी, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त और निजी स्कूलों के कक्षा 1 से 7 तक के छात्रों के लिए छुट्टियों को 14 जनवरी 2023 तक बढ़ा दिया है। बता दें कि इससे पहले यह आदेश 8 जनवरी तक के लिए था। हालांकि पंजाब के स्कूल शिक्षा मंत्री पंजाब हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि राज्य के सभी स्कूलों की आठवीं से बारहवीं कक्षा की कक्षाएं पूर्व घोषित 9 जनवरी 2023 से शुरू होंगी। इसमें कोई भी बदलाव नहीं किया गया है।
उन्होंने आगे कहा कि 9 जनवरी 2023 से प्राथमिक, मध्य और माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षक विद्यालयों में उपस्थित रहेंगे तथा सभी विद्यालयों के खुलने का समय प्रातः 10 बजे से अपराह्न 3 बजे तक रहेगा। बता दें कि प्रदेश में कड़ाके की ठंड और कोहरे का कहर जारी है। प्रदेश में अगले कुछ दिनों शीतलहर का प्रकोप रहने की संभावना है। वहीं अंत में बताते चलें कि देश के कई राज्यों के तापमान में गिरावट आने की उम्मीद भी जताई गई है।