Advertisment

7th Pay Commission : सरकारी कर्मचारियों को बड़ा झटका, सरकार का बड़ा फैसला

7th Pay Commission: सरकारी कर्मचारियों को बड़ा झटका, सरकार का बड़ा फैसला Government employees will not get HRA, government has taken a big decision vkj

author-image
deepak
7th Pay Commission : सरकारी कर्मचारियों को बड़ा झटका, सरकार का बड़ा फैसला

7th Pay Commission: महंगाई भत्ता बढ़ोतरी का इंतजार कर रहे सरकारी कर्मचारियों के एक अच्छी खबर सामने आई है। खबरों के अनुसार होली से पहले सरकारी कर्मचारियों के डीए में बढ़ोतरी की जा सकती है। दरअसल, एआईसीपीआई इंडेक्स जारी के मुताबिक यह खबर सामने आई है। माना जा रहा है कि केंन्द्र सरकार जल्द ही डीए में 4 फीसदी बढ़ोतरी कर सकती है। यह भी माना जा रहा है कि केंन्द्र सरकार महंगाई भत्ते में 4 से 3 फीसदी की बढ़ोतरी कर सकती है। अगर 4 फीसदी की बढ़ोतरी होती है तो महंगाई भत्ता 42 फीसदी हो जाएगा।

Advertisment

HRA पर सरकार का बड़ा फैसला

वित्त मंत्रालय के अनुसार व्यय विभाग ने HRA के नियमों में बदलाव करते हुए सरकारी कर्मचारियों को झटका दिया है। नियमों में बदलाव के अनुसार कुछ सरकारी कर्मचारियों को HRA यानी कि हाउस रेंट अलाउंस नहीं मिलेगा। यह नियम उन लोगों पर शामिल है जो कर्मचारी सरकारी आवास को अपने किसी अन्य सरकारी कर्मचारी दोस्त के साथ शेयर कर रहे हैं उन्हें HRA का लाभ नहीं मिलेगा। साथ ही अगर आप और आपके माता-पिता भी सरकारी कर्मचारी हैं और आप एक ही सरकारी मकान में रह रहे हैं तो भी आपको HRA का लाभ नहीं मिलेगा। इसमें केंद्र, राज्य, ऑटोनोमस पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग, सेमी-गवर्नमेंट संस्थाओं, नगरपालिका, पोर्ट ट्रस्ट, राष्ट्रीयकृत बैंक और एलआईसी के कर्मचारी शामिल हैं।

7th Pay Commission 7th pay commission Latest News 7th pay commission News 7th pay commission update HRA #7th pay commission DA 7th pay commission da hike holi 2023 7th pay commission salary increase Central government salary hike DA hike 2023 salary hike news 2023
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें