Advertisment

Govt Employees UPS Calculator: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए सरकार ने लॉन्च किया UPS कैलकुलेटर, ऐसे चेक करें पेंशन

Government Employees UPS Calculator: NPS ट्रस्‍ट ने यूनिफाइड पेंशन स्‍कीम (UPS) कैलकुलेटर लॉन्‍च किया है। इस कैलकुलेटर से केंद्रीय कर्मचारी अपनी पेंशन चेक कर सकेंगे।

author-image
Rahul Garhwal
Government Employees UPS Calculator pension

हाइलाइट्स

  • केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी
  • NPS ट्रस्‍ट ने लॉन्च किया UPS कैलकुलेटर लॉन्च
  • NPS और UPS का पेंशन अनुमान
Advertisment

Govt Employees UPS Calculator: केंद्र सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को बड़ी राहत दी है। वित्त मंत्रालय के वित्तीय सेवा विभाग ने यूनिफाइड पेंशन स्कीम कैलकुलेटर लॉन्च किया है। इससे केंद्रीय कर्मचारी अपनी पेंशन कैलकुलेट कर सकते हैं। ये कैलकुलेटर कर्मचारियों बेसिक सैलरी के अनुसार मंथली पेंशन की जानकारी देगा।

UPS कैलकुलेटर

वित्त मंत्रालय के वित्तीय सेवा विभाग ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी है कि एनपीएस ट्रस्ट ने एक नया यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) कैलकुलेटर शुरू किया है। इस कैलकुलेटर की मदद से लोग एनपीएस और यूपीएस, दोनों योजनाओं के तहत मिलने वाली अनुमानित पेंशन देख सकते हैं। यह टूल लोगों को अपनी जरूरत के हिसाब से सही पेंशन योजना चुनने में मदद करेगा। विभाग ने इस कैलकुलेटर का लिंक भी शेयर किया है, ताकि लोग आसानी से इसका इस्तेमाल कर सकें।

UPS कैलकुलेटर इस्तेमाल करने के आसान स्टेप्स

सबसे पहले इस लिंक पर जाएं

https://npstrust.org.in/ups-calculator

फॉर्म में ये जानकारियां भरें

जन्म की तारीख (Date of Birth)

नौकरी शुरू करने की तारीख (Joining Date)

बेसिक सैलरी (Basic Pay)

महंगाई भत्ता (Dearness Allowance - DA)

उसके बाद "Calculate" बटन पर क्लिक करें।

अब स्क्रीन पर आपकी अनुमानित पेंशन से जुड़ी पूरी जानकारी सामने आ जाएगी।

1 अप्रैल 2025 से UPS लागू

Unified Pension Scheme

1 अप्रैल 2025 से यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) लागू हो गई है। यह योजना उन सभी केंद्र सरकार के कर्मचारियों पर लागू होती है जो 1 अप्रैल 2025 तक सेवा में हैं और एनपीएस के तहत आते हैं, साथ ही उन नए कर्मचारियों पर भी जो 1 अप्रैल 2025 या उसके बाद केंद्र सरकार की नौकरी में शामिल होंगे। इस नई पेंशन योजना में कर्मचारियों को गारंटीड यानी निश्चित पेंशन का फायदा मिलेगा।

Advertisment

25 साल की सेवा देने पर UPS का फायदा

UPS पेंशन योजना का लाभ उन्हें मिलेगा जिन्होंने कम से कम 25 साल की सेवा की हो। रिटायरमेंट के समय कर्मचारी की अंतिम 12 महीनों की औसत बेसिक सैलरी का 50 फीसदी हिस्सा पेंशन के रूप में दिया जाएगा। अगर कर्मचारी की मृत्यु हो जाती है, तो उनकी पेंशन का 60 फीसदी हिस्सा परिवार को मिलेगा। वहीं, अगर किसी कर्मचारी ने कम से कम 10 साल सेवा की है, तो रिटायरमेंट पर हर महीने 10 हजार रुपये की न्यूनतम पेंशन की गारंटी दी गई है। इसके अलावा, रिटायरमेंट के समय ग्रेच्युटी के साथ-साथ एकमुश्त रकम भी दी जाएगी।

केंद्र सरकार देगी 18.5 प्रतिशत योगदान

यूनिफाइड पेंशन योजना में कर्मचारी को अपनी बेसिक सैलरी और महंगाई भत्ते का 10 प्रतिशत योगदान करना होगा। वहीं केंद्र सरकार 18.5 प्रतिशत योगदान देगी। केंद्रीय कर्मचारी को नौकरी से हटाने या बर्खास्‍त किए जाने या इस्‍तीफे के मामले में UPS या गारंटीड पेमेंट ऑप्‍शन नहीं मिलेगा।

पाकिस्तान में शादी करना चाहती थी ज्योति मल्होत्रा, ISI एजेंट अली हसन के साथ चैट वायरल

Advertisment

Jyoti Malhotra Pakistan me Shadi chat viral jasoos

Jyoti Malhotra Pakistan Shadi: पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में अरेस्ट हुई ज्योति मल्होत्रा को लेकर एक और खुलासा हुआ है। ज्योति मल्होत्रा पाकिस्तान में शादी करना चाहती थी। पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के अधिकारी अली हसन के साथ ज्योति मल्होत्रा की व्हाट्सएप चैट सामने आई है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

government employees nps calculator Unified Pension Scheme Govt Employees UPS Calculator Government Employees UPS Calculator UPS Calculator UPS Calculator pension ups vs nps
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें