Advertisment

महंगाई भत्ता: आज सरकार से गुहार लगाएंगे मध्यप्रदेश के सरकारी कर्मचारी, DA केंद्र के समान करने की मांग

MP Govt Employees News: मध्यप्रदेश के सरकारी अधिकारी-कर्मचारी 25 अक्टूबर को सतपुड़ा भवन पर अपनी मांगों को लेकर सरकार से गुहार लगाएंगे।

author-image
Rahul Garhwal
Government employees of MP will appeal to the government regarding their demands on Satpura Bhawan hindi news

MP Govt Employees News: मध्यप्रदेश के सरकारी अधिकारी-कर्मचारी 25 अक्टूबर को सतपुड़ा भवन पर अपनी मांगों को लेकर सरकार से गुहार लगाएंगे। मध्यप्रदेश अधिकारी कर्मचारी मोर्चा ने सभी से शुक्रवार दोपहर 1 बजे सतपुड़ा भवन आने की अपील की है। सरकारी कर्मचारी 7 प्रतिशत महंगाई भत्ता, वेतन विसंगति, आउटसोर्स प्रथा बंद करने जैसी मांगों को लेकर सरकार से गुहार लगाएंगे।

Advertisment

कर्मचारियों की ये मांग

मध्यप्रदेश अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा भोपाल के अध्यक्ष उमाशंकर तिवारी ने अपील की कि 7 प्रतिशत महंगाई भत्ता और महंगाई राहत जनवरी 2024 से 4 प्रतिशत और जुलाई 2024 से प्रतिशत एरियर सहित पाने के लिए, अनुकंपा नियुक्ति में सीपीसीटी समाप्त करने, लिपिकों के ग्रेड पे में विसंगति दूर कर मंत्रालय के समान करने, पदोन्नति शुरू करने, सातवें वेतनमान के अनुसार वाहन और गृह भाड़ा भत्ता देने, संविदाकर्मी स्थाईकर्मी नियमित करने आउटसोर्स प्रथा बंद करने को लेकर सतपुड़ा भवन भोपाल पर 25 अक्टूबर शुक्रवार ठीक 1 बजे सभी विभाग के समिति अध्यक्ष अपने कर्मचारी साथियों सहित उपस्थित हों।

28 अक्टूबर को मिलेगा वेतन

[caption id="attachment_686933" align="alignnone" width="552"]cm mohan सीएम मोहन ने कर्मचारियों को दिवाली से पहले वेतन देने की घोषणा की थी।[/caption]

मध्यप्रदेश सरकार ने कर्मचारियों और अधिकारियों को दिवाली मनाने के लिए तय तारीख से 4 दिन पहले वेतन देने का फैसला किया है। इस बार अक्टूबर का वेतन 1 नवंबर के बजाय 28 अक्टूबर को मिलेगा। राज्य के सरकारी कर्मचारी महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की भी उम्मीद कर रहे हैं। एमपी में केंद्र के समान डीए की मांग की जा रही है। इसी बीच, कर्मचारी संगठनों ने दिवाली पर बोनस देने की भी मांग की है, जो पिछले 26 सालों से बंद है।

Advertisment

डिप्टी सीएम से मिले थे कर्मचारी

केंद्रीय कर्मचारियों और छत्तीसगढ़ में कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ गया है। अब मध्यप्रदेश के कर्मचारी भी DA बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। कर्मचारी संगठन के प्रतिनिधि डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा से मिले थे। उन्होंने डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा से दीपावली के पहले DA बढ़ाने की मांग की। इस पर डिप्टी सीएम ने मुख्यमंत्री से चर्चा करने की बात कही थी। कर्मचारी संगठनों ने बोनस की भी मांग की। मध्यप्रदेश में 26 सालों से बोनस बंद है।

ये खबर भी पढ़ें: हेल्थ कमिश्नर, मेडिकल एजुकेशन के डायरेक्टर को MP हाईकोर्ट का नोटिस: पूछा-MBBS करने के बाद नौकरी में देरी क्यों

कर्मचारियों को बोनस की उम्मीद

पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कर्मचारियों को बोनस देने का आश्वासन दिया था। इस बार बार कर्मचारियों की दिवाली बोनस की उम्मीद बढ़ गई है। कर्मचारी संगठनों ने बोनस की मांग को लेकर सीएम मोहन से मुलाकात की भी बात कही है। अब दिवाली से पहले कर्मचारियों के लिए खुशखबरी आती है या नहीं ये देखने वाली बात होगी।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: इंदौर में अतिक्रमण के विरुद्ध कार्रवाई में भेदभाव: महापौर बोले हमारे ही बाजार दिखते हैं, खजराना, बम्बई बाजार जाओ

mp government मध्यप्रदेश सरकार CM Mohan Yadav सीएम मोहन यादव मध्यप्रदेश सरकारी कर्मचारी MP Govt Employees News protest of government employees on 25th October employees will protest at Satpura Bhawan demand for DA like the Centre 25 अक्टूबर को सरकारी कर्मचारियों का प्रदर्शन सतपुड़ा भवन पर प्रदर्शन करेंगे कर्मचारी केंद्र के समान डीए की मांग
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें