/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/rthyjk.jpg)
Cigerrate In Office: ऑफिस टाइम के दौरान चाय या सिगरेट पीने के लिए ब्रेक लेना आम बात है। कई देशों के सरकारी कार्यालयों में चाय या सिगरेट के लिए ब्रेक दिया जाता है लेकिन जापान में ऐसा करने पर कर्मचारी की सैलरी भी काट ली जाती है। इसी से जुड़ा एक मामला सामने आया है जहां सरकारी कर्मचारी को सिगरेट पीने पर भारी जुर्माना ठोक दिया गया।
दरअसल, एक 61 वर्षीय सरकारी कर्मचारी पर ऑफिस टाइम के दौरान धूम्रपान करने के लिए 1.44 मिलियन येन (लगभग 8 लाख रुपये) का जुर्माना लगाया गया। The Mainichi की रिपोर्ट के अनुसार, कर्मचारी ने काम के घंटों के दौरान साढ़े 14 साल की अवधि में कुल 4,512 बार धूम्रपान किया।
ओसाका प्रीफेक्चुरल प्रशासन के वित्त विभाग के 61 वर्षीय कर्मचारी ने अपना काम करते हुए कुल 355 घंटे और 19 मिनट तक धूम्रपान किया। एक निदेशक के रूप में, उन्हें अपने वेतन से 1.44 मिलियन येन लगभग 8 लाख रुपये वापस करने और 10 प्रतिशत वेतन कटौती करने का अनुरोध किया गया था।
बता दें कि विभाग को उनकी धूम्रपान की आदतों के बारे में सितंबर 2022 में पता चला था। जिसके बाद कई चेतावनियां भी दी गई थी लेकिन कर्मचारी द्वारा उसे नजरअंदाज कर दिया गया। बता दें कि ओसाका में 2008 से सभी कार्यस्थलों और पब्लिक स्कूलों जैसे सरकारी भवनों में धूम्रपान पूरी तरह से अवैध है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें