Advertisment

Twitter Controversy: 'सरकार का ट्विटर पर नियंत्रण नहीं इसलिए उसे दबाने का प्रयास किया'-ममता बनर्जी

Twitter Controversy: 'सरकार का ट्विटर पर नियंत्रण नहीं इसलिए उसे दबाने का प्रयास किया'-ममता बनर्जी, Government doesn't have control over Twitter Controversy said Mamata Banerjee

author-image
Shreya Bhatia
Mamata's Brother Passed Away: ममता बनर्जी के छोटे भाई आशिम बनर्जी का निधन, कोरोना वायरस से थे संक्रमित

कोलकाता। (भाषा) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्विटर को कथित तौर पर नियंत्रित करने की भाजपा नीत केंद्र सरकार की कोशिश की बृहस्पतिवार को निंदा की। उन्होंने दावा किया कि केंद्र माइक्रोब्लॉगिंग साइट को प्रभावित करने में असफल होने के बाद अब उसे प्रभावहीन करने का प्रयास कर रहा है। उन्होंने इसकी तुलना अपनी सरकार से करते हुए कहा कि उनकी सरकार के साथ भी केंद्र ऐसा ही व्यवहार कर रहा है।

Advertisment

ट्विटर जैसा TMC को भी कंट्रोल करना चाहता है केंद्र

ममता बनर्जी ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘‘ मैं इसकी निंदा करती हूं। वे ट्विटर को नियंत्रित नहीं कर सकते तो अब उसे प्रभावहीन करने का प्रयास कर रहे हैं। वे (केंद्र) हर उस व्यक्ति के साथ यह कर रहे हैं जिसे अपने पक्ष में नहीं ला पा रहे हैं। वे मुझे नियंत्रित नहीं कर सकते, इसलिए मेरी सरकार को भी प्रभावहीन करने की कोशिश कर रहे हैं।’’ गौरतलब है कि सोशल मीडिया साइट ट्विटर का भारत में कानूनी सुरक्षा कवच देश के सूचना प्रौद्योगिक नियमों का अनुपालन नहीं करने और नए दिशानिर्देश के तहत अधिकारियों की नियुक्ति नहीं करने से छिन गया है।

अब तीसरे पक्ष की गैर कानूनी सामग्री की वजह से ट्विटर पर भी भारतीय दंड संहिता की धाराओं के तहत कार्रवाई की जा सकती है। पश्चिम बंगाल में राजनीतिक हिंसा जारी रहने के भाजपा के आरोपों पर बनर्जी ने कहा कि यह भगवा पार्टी की ‘चाल’ है और उसके दावे पूरी तरह से ‘आधारहीन’ हैं। उन्होंने कहा, ‘‘राज्य में कोई राजनीतिक हिंसा नहीं हो रही है। एक-दो छिटपुट घटनाएं हो सकती हैं लेकिन उन पर राजनीतिक हिंसा का ठप्पा नहीं लगाया जा सकता।

Advertisment
social media india news in hindi Latest India News Updates ममता बनर्जी central govt Mamat attacked center over twitter issue mamta alleged center wants to bulldoze my govt mamta alleged center wants to control twitter twitter vs indian government yass ट्विटर न्यूज ट्विटर पर एफआईआर
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें